Thursday, September 18, 2025
28.6 C
Bhopal

परिचित व्यक्ति बनकर करीबन 90 हजार रूपये की धोखाधडी

परिचित व्यक्ति बनकर करीबन 90 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह में शामिल 01 आरोपी को नरसिंहपुर म.प्र. से सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा किया गिरफ्तार, प्रकरण में अब तक कुल 02 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार

 आरोपी कॉल कर स्वयं को परिचित व्यक्ति बताकर दिलाते है विश्वास

 आरोपी इमरजेंसी का बोलकर बैंक खाते में राशि कराते है ट्रांसफर।

 आरोपी बैंक खाता धारक अपना कमीशन लेकर सायबर ठगों को बेच देते है अकाउंट ।

 अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते में हुआ है 05 दिनों में करीबन 5 लाख का ट्रांजेक्शन।

भोपाल- दिनांक 02/01/2025 वरिष्ठ अधिकारी पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अखिल पटेल के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी (सायबर) एवं निरीक्षक सुनील मेहर (सायबर) के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा “ परिचित व्यक्ति बनकर तथा इमरजेंसी का बोलकर लगभग 90 हजार रूपये की धोखाधडी में शामिल आरोपी” को नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया गया है ।

घटनाक्रम :- आवेदिका द्वारा शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को परिचित बताकर तथा इमरजेंसी का बोलकर कुल 89,775/- रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई। उक्त धोखाधडी की शिकायत आवेदिका द्वारा सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में की गई। शिकायत जांच में अज्ञात आरोपी कॉलिंग मोबाईल नम्बर एवं बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 113/2024 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

तरीका वारदात :- प्रकरण एक वृहत् संगठित अपराध है । आरोपी स्वयं को परिचित व्यक्ति बताता है और इमरजेंसी का बोलकर बैंक खातो में राशि ट्रांसफर करा लाता है । आरोपी बैंक खाता धारक अपना कमीशन लेकर सायबर ठगों को बैंक खाते बेच देते है, बेचे गये बैंक खातो में फ्रॉड की राशि ट्रांसफर की जाती है तथा दो से तीन बैंक खातो में राशि ट्रांसफर कर सायबर ठग एटीएम मशीन के माध्यम से राशि विड्राल कर लेते है ।

नरसिंहपुर से गिरफ्तार आरोपी का तरीका-ए-वारदात:- आरोपी बैंक खाता धारक पर्व प्रजापति निवासी नरसिंहपुर म.प्र. ने कमीशन लेकर अपना बैंक खाता सायबर ठगो को बेच दिया । सायबर ठगो द्वारा फ्रॉड राशि आरोपी बैंक खाता धारक पर्व प्रजापति के खाते में ट्रांसफर की गई ।

पुलिस कार्यवाही :- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी जानकारी के आधार पर दिनांक 31/12/2024 को अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता के धारक पर्व प्रजापति निवासी नरसिंहपुर म.प्र. को नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया । आरोपी पर्व प्रजापति से एक एण्ड्रोईड मोबाईल फोन जप्त किया गया है। प्रकरण में एक बैंक खाता धारक दीपक शर्मा की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है ।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :-

क्र. नाम पता आरोपी शिक्षा व्यवसाय अपराध में भूमिका

  1. दीपक शर्मा पिता स्व. जय कुमार शर्मा उम्र 40 साल निवासी फ्लैट नंबर जी – 8, संत छाया अपार्टमेंट के पास, CTO रोड, बैरागढ थाना बैरागढ भोपाल 12वी तक प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाताधारक
  2. पर्व प्रजापति पिता आजाद प्रजापति उम्र 25 साल निवासी ICICI बैंक के पास, ब्रिज भवन, इतवारा रोड कंदेली, नरसिंहपुर म.प्र. ग्रेजुएट प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते का खाताधारक

पुलिस टीम :- उनि सुनील रघुवंशी, सउनि चिन्ना राव, प्रआर. आदित्‍य साहू, प्रआर. 1301 दीपक चौबे, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा, आर. 1445 लालजीत बरेलिया, आर. 210 मोहित शर्मा ।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img