अंग्रेजी शराब की सात पेटियों के साथ एक गिरफ्तार
कैंट थाना पुलिस ने गुलाबगंज में एक मकान के पीछे दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब की सात पेटियां जब्त की गई हैं। हालांकि, इस दौरान दो आरोपित भाग निकले। पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर शराब की पेटियों को जब्त की हैं। साथ ही फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह कैंट थाने को सूचना मिली कि गुलाबगंज स्थित हनुमान मंदिर के सामने एक मकान के पीछे दो-तीन लोग अंग्रेजी शराब की 6-7 पेटियां लेकर बेचने के लिए खड़े हैं। इस पर तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर रवाना की गई। पुलिस टीम ने मंदिर के सामने बने मकान के पीछे जाकर देखा, तो दो-तीन लोग शराब की पेटियों के पास खड़े दिखे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दो व्यक्ति भाग निकले। पकड़ में आए व्यक्ति ने अपना नाम अरबाज पुत्र जमील खान उम्र 18 साल निवासी ढोंगापुरा कैंट बताया। साथ ही भागे हुए दोनों व्यक्तियों के नाम सत्येंद्र पुत्र शिवप्रसाद शुक्ला एवं मधुर पुत्र शिवप्रसाद शुक्ला निवासी गुलाबंगज कैंट बताए। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अंग्रेजी शराब की सात पेटियां, जिनमे 84 बोतलें थीं, जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कैंट थाने में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई, एसआइ अरविंद सिंह गौड, एएसआइ राजेश भिलाला, वासुदेव रावत, प्रधान आरक्षक महेंद्र कुशवाह, आरक्षक रानू रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी, मुकेश कनेश, सागर आस्के, दिलीप रघुवंशी एवं महिला आरक्षक रश्मि सेन की भूमिका रही।