आपका एम.पी

इंदौर के होलकर कालेज अब विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को सर्वर में भी रखेगा सुरक्षित

प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय होलकर विज्ञान कालेज ने अनोखी कोशिश शुरू की है। इसके तहत अब विद्यार्थियों द्वारा बनाए जाने वाले इंटर्नशिप, फील्ड वर्क और प्राेजेक्ट रिपोर्ट को सर्वर पर रखना शुरू किया जा रहा है। इससे हमेशा के लिए विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट हार्ड कापी के साथ साफ्ट कापी में भी कालेज के पास सुरक्षित रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके पहले तक होलकर कालेज सहित सभी शासकीय और प्राइवेट कालेज प्राेजेक्ट की हार्ड कापी जमा कराते रहे हैं। इससे कई बार प्रोजेक्ट खराब हो जाते थे और कुछ समय बाद इन्हें दोबारा तलाशना भी मुश्किल हो जाता था। होलकर कालेज ने प्रोजेक्ट अपलोड करने के लिए अपने पोर्टल पर विशेष विकल्प शुरू किया है जिससे विद्यार्थी प्रोजेक्ट अपलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी को अधिकतम 10 एमबी की फाइल बनानी होगी और इसे अपलोड करना होगा।

होलकर विज्ञान कालेज के प्राचार्य डा. सुरेश टी. सिलावट का कहना है कि लंबे समय से प्रोजेक्ट को सुरक्षित रखने की समस्या बनी हुई थी। इसे दूर करने के लिए आइटी विभाग के कुछ प्रोफेसर की टीम बनाई गई थी। चूंकि संस्थान में विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा है। इस लिहाज से पहले पोर्टल के सर्वर की क्षमता को देखा गया और उसके बाद एक माड्यूल तैयार किया गया जिस पर सभी विद्यार्थी घर बैठे फाइल अपलोड कर सकते हैं। इस प्रक्रिया की सफलता के बाद अन्य कामों में भी इसका उपयोग किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा काम आनलाइन हो सके।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770