राजधानी भोपाल के करीब 35 इलाकों में बुधवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें करोंद, निशातपुरा, जुमेराती, पलासी, बड़वई, हिनोतिया आलम जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से शाम 4 बजे तक जीएडी चौराहा एवं आसपास।
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सागर गोल्डन, अमरीन होम्स स्प्रिंग वैली कॉलोनी, प्राइड सिटी कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक ई-4 एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रेतघाट, पीर गेट, चौकी इमामबाड़ा, नूर महल, जुमेराती एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सुहागपुर, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथ कलां, गुरारी घाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, सेज ग्रीन सिटी, ऑस्ट्रिया कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बृज कॉलोनी, करोंद, निशातपुरा, पलासी, बड़वई, नाइस स्पेस कॉलोनी, गैस राहत, विवेकानंद कॉलोनी, दुर्गा नगर, शंकर नगर, पलासी एवं आसपास के क्षेत्र।