14 मार्च को होली है। इसी दिन रमजान का दूसरा जुम्मा भी है। यूपी के संभल में पुलिस विभाग के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी के बयान के बाद लगातार बयानबाजी बढ़ती जा रही है।
मप्र के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने होली और जुम्मे के एक साथ आने पर कहा- होली साल में एक बार आती और जुम्मा 52 बार आता है। ये दोनों एक साथ पड़ रहे हैं। मप्र शांति का टापू है और शांति का टापू ही बना रहेगा। इसको लेकर हम सब निश्चिंत हैं। होली का त्यौहार बड़े जोश और खरोश से मनेगा, इसमें कोई दिक्कत परेशानी नहीं हैं।
उत्तरप्रदेश की तर्ज पर नमाज अदा करने का समय बदलने पर संस्कृति मंत्री ने कहा-
मैंने पहले ही कहा है, होली साल में एक बार आती है जुम्मा तो आता ही है। मुझे लगता है कि समय को लेकर बदलाव करना ही चाहिए और सामाजिक सौहार्द दिखाना चाहिए।
कांग्रेस विधायक बोले- जनता अमन पंसद, दोनों अच्छे से मनेंगे पर्यटन मंत्री के बयान पर भोपाल के मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा- जिस समय पर तय होता है उसी समय पर नमाज हो जाती है। जहां तक होली का सवाल है तो मप्र की जनता बहुत अमन पसंद है।
होली भी अच्छे से मनेगी और नमाज भी अच्छे से हो जाएगी। जनता बहुत समझदार है। जनता से अनुरोध करूंगा कि ये नफरत फैलाने वालों की बातों में न आएं। उद्दंडता की तरफ न जाकर संयम से दोनों काम पूरे करें।
संभल के सीओ ने कहा था-उस दिन घर से ना निकले संभल के सीओ अनुज ने कहा था ‘जिस प्रकार से मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं। होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुम्मा साल में 52 बार। किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। मेरी सोच ये है कि रंग से कोई छोटा बड़ा नहीं होता है। अगर कोई घर से निकलता है तो दिल बड़ा होना चाहिए।