इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव 15 अप्रैल को होंगे। इसके लिए चुनाव संचालन कमेटी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 15 अप्रैल को मतदान होगा और इसी दिन काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
चुनाव कमेटी ने बैठक के बाद नामांकन प्रक्रिया सहित सभी चरणों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक बापना और सहायक अधिकारी महेंद्र मौर्य ने बताया कि प्रत्याशी 2 से 4 अप्रैल तक नामांकन फॉर्म ले सकेंगे। 5, 7 और 8 अप्रैल को नामांकन फॉर्म जमा किए जाएंगे, जबकि 9 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
इस चुनाव में 4,000 से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। अध्यक्ष और सचिव पद के लिए कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। चार से पांच वकील इस पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं, जो जल्द ही अपने नामांकन दाखिल करेंगे।
11 अप्रैल को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और 12 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। मतदान 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा, और देर रात नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।