वेब सीरीज देखकर रची साजिश, प्रेमिका को फंसाने के लिए शव के पास रखे चूड़ी और श्रृंगार का सामान
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। यह हत्या किसी बाहरी अपराधी ने नहीं, बल्कि परिवार के ही एक सदस्य ने की थी। आरोपी नवरत्न गुप्ता अपनी साली से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन यह प्रेम जुनून में बदल चुका था। जब उसकी साली ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया और अपने पति के साथ खुशहाल जीवन जीने लगी, तो आरोपी ने अपने ही साढ़ू भाई सोनू गुप्ता की हत्या कर दी।
वेब सीरीज से मिली हत्या की प्रेरणा
नवरत्न गुप्ता को “भौकाल” वेब सीरीज बेहद पसंद थी। उसने इसी सीरीज से हत्या की साजिश रचने का तरीका सीखा। उसने ठंडे दिमाग से सोचा कि अगर वह किसी और पर हत्या का शक डाल सके तो पुलिस गुमराह हो जाएगी। इसके लिए उसने मृतक की प्रेमिका को फंसाने की साजिश रची।
खूनी प्लान: प्रेमिका को फंसाने के लिए घटनास्थल पर छोड़े सबूत
हत्या से पहले नवरत्न गुप्ता ने एक दुकान से चूड़ी और श्रृंगार का सामान खरीदा। हत्या के बाद उसने ये सामान घटनास्थल पर रख दिया ताकि पुलिस को लगे कि किसी महिला का इसमें हाथ है। वह यही नहीं रुका, उसने मृतक के परिवार और ठेकेदार को भी यह यकीन दिलाने की कोशिश की कि सोनू की हत्या उसकी प्रेमिका ने की है।
मुंबई भागा, लेकिन पुलिस के जाल में फंसा
हत्या के बाद नवरत्न गुप्ता भोपाल से मुंबई भाग गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया। लेकिन जब उसने भोपाल रेलवे स्टेशन पर किसी से संपर्क करने के लिए फोन ऑन किया, तो पुलिस को उसकी मोबाइल लोकेशन मिल गई। इसके बाद पुलिस ने उसे झांसे में लेकर भोपाल बुलाया और पूछताछ शुरू की।
आरोपी ने कबूला जुर्म
जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की, तो नवरत्न गुप्ता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने वेब सीरीज देखकर हत्या की साजिश रची थी और उसे यकीन था कि पुलिस किसी और को दोषी मान लेगी।
अपराध की प्रेरणा
इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया कि किस तरह डिजिटल कंटेंट का गलत प्रभाव अपराधों को जन्म दे सकता है। फिल्मों और वेब सीरीज से प्रभावित होकर अपराधी नई-नई साजिशें रच रहे हैं और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच ने इस मामले में आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया और हत्या की गुत्थी सुलझा दी।
अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी, जहां उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस ने मजबूत सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध कितना भी शातिर तरीके से किया जाए, कानून के हाथ हमेशा लंबे होते हैं।