आलोट नगर परिषद में चुंगी का पैसा नहीं आने से 200 कर्मचारियों का फरवरी माह का वेतन रोक दिया गया है। इससे होली के त्योहार पर उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है। नगर परिषद की पार्षद मधुबाला खारोल ने इस मामले में सीएमओ को पत्र लिखकर कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग की है।
पत्र में उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी नगर की सेवा में लगे हुए हैं। होली का त्योहार नजदीक है और कर्मचारियों को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाना है। नगर परिषद में स्थायी और दैनिक वेतन भोगी दोनों तरह के कर्मचारी काम करते हैं।
CMO दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर परिषद में चुंगी का पैसा नहीं आने के कारण फरवरी माह का वेतन नहीं दिया जा सका है। उन्होंने कहा- कर्मचारियों को 20 मार्च तक वेतन मिल जाएगा। इस स्थिति में सबसे बड़ा सवाल यह है कि वेतन न मिलने से कर्मचारी होली का त्योहार कैसे मनाएंगे। कर्मचारियों के सामने अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने की चुनौती खड़ी हो गई है।