Thursday, September 18, 2025
25.4 C
Bhopal

ग्वालियर में फिर बदमाशों का आतंक

ग्वालियर में तीन दिन की शांति के बाद फिर से शरारती बदमाशों ने आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। यह घटना तानसेन नगर में हुई, जिसकी जानकारी सुबह लगी जब लोगों ने अपनी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त पाया। बदमाशों ने किसी भी गाड़ी का शीशा साबुत नहीं छोड़ा।

ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि

पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

CCTV में कैद हुई तोड़फोड़, पुलिस तलाश में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। CCTV फुटेज खंगालने पर तीन बदमाश तोड़फोड़ करते नजर आए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

व्यवसायी की कार भी बनी निशाना

तानसेन नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की इको कार (MP07 CE 3496) भी बदमाशों ने तोड़ दी। वह रात में मार्केट से लौटकर आए थे और गाड़ी बाहर खड़ी कर सो गए थे। सुबह जब उठे तो कार टूटी हुई मिली।

इन गाड़ियों में भी हुई तोड़फोड़

  • हुंडई ओरा (MP07 ZJ 4464)
  • ब्रेजा (MP07 CL 0624)
  • ब्रेजा (MP33 CF 0001)
  • टवेरा (MP07 CD 7836)
  • स्विफ्ट (MP07 CE 7276)
  • आई10

वाहनों के मालिकों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया। CCTV फुटेज से पता चला कि तीन बदमाशों ने सिर्फ तीन मिनट में घटना को अंजाम दिया। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

तीन दिन पहले भी हुई थी तोड़फोड़

थाटीपुर इलाके में तीन दिन पहले भाजपा नेता की कार समेत आधा दर्जन गाड़ियों को तोड़ा गया था। बदमाश वहां से जेक और अन्य सामान भी चुरा ले गए थे। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लगातार हो रही घटनाओं से लोग डरे हुए हैं और रात में पहरेदारी करने लगे हैं। अधिकतर गाड़ियां घर के बाहर खड़ी रहती हैं, जिससे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img