भोपाल के करीब 35 इलाकों में बुधवार को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें आनंद नगर, पटेल नगर, विनीत कुंज, छान, हरिपुरम जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक लव-कुश अपॉर्टमेंट, ईदगाह एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनीत कुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक महर्षि वेद विज्ञान, चैतन्य शिक्षा समिति, महर्षि इन्फॉर्मेशन, गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती, ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आनंद नगर, पटेल नगर, इशान कॉलोनी, ओमेगा कॉलोनी, भोपाल टाउन, फॉरच्यून डिवाइन, हरिपुरम कॉलोनी, ओपेल हाइट्स, ग्लोबल अनंता एवं आसपास।
- सुबह 11 से 11.30 बजे तक पल्लवी नगर, ओपेल रेजीडेंसी, सहयोग विहार, खनूजा इन्क्लेव, अधिस्थान एवं आसपास के इलाके।