Thursday, September 18, 2025
25.4 C
Bhopal

भोपाल में दो नाबालिग समेत 3 वाहन चोर अरेस्ट

भोपाल के अयोध्यानगर थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को पकड़ा है। जिसमें दो नाबालिग शामिल है। आरोपियों के पास से एक ई-रिक्शा सहित कुल छह चोरी के वाहन बरामद किए हैं। जिसकी कुल कीमत लगभग सात लाख रुपए आंकी गई है।

22 अप्रैल की रात को महेन्द्र राजपूत नामक युवक ने अयोध्यानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के बाहर खड़ी बैटरी चालित ऑटो को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी डॉ. अग्रवाल ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रूपनगर इंडस्ट्रियल एरिया से तीन संदिग्धों को चोरी के इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ दबोच लिया।

आदतन अपराधी निकला मुख्य आरोपी

गिरफ्तार आरोपी आदर्श उर्फ गोलू राजपूत (20 वर्ष), निवासी अशोका गार्डन से हैं, हालांकि यह मूलतः सलामतपुर जिला रायसेन का रहने वाला है। आरोपी मात्र तीसरी कक्षा तक पढ़ा है और ऑटो चालक के रूप में कार्य करता है। उसके खिलाफ पहले से ही चोरी व नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं। आदर्श अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों पर नंबर प्लेट बदलकर इलाके में रैकी करते थे और मौका पाकर वाहन चोरी कर लेते थे।

ये वाहन जब्त

  • एक ई-रिक्शा (अयोध्यानगर थाना क्षेत्र से चोरी)
  • दो पल्सर
  • एक एक्टिवा
  • एक डीलक्स मोटरसाइकिल (अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से चोरी)
  • एक एक्सिस स्कूटर

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img