सीहोर कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी को हिरासत में लिया है। आरोपी मोहम्मद इरसाद पिछले पांच साल से सीहोर में रह रहा था और एक रेस्टोरेंट में रसोइया का काम करता था। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।
फर्जी तरीके से आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाए जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 2020 में फर्जी तरीके से आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवा लिए थे। अल्हादाखेड़ी ग्राम पंचायत के सारंगाखेड़ी लोटिया फार्म क्षेत्र में रह रहे इस व्यक्ति की गतिविधियां ग्रामीणों और विहिप कार्यकर्ताओं को संदिग्ध लगीं।
पूर्व सरपंच ने निवास प्रमाण पत्र जारी किया था ग्राम पंचायत के सरपंच के अनुसार, पूर्व सरपंच ने लेटर पैड पर निवास प्रमाण पत्र जारी किया था। इसी आधार पर आरोपी ने आधार कार्ड में पते का संशोधन कराया और समग्र आईडी के लिए आवेदन किया।
नाम को लेकर असमंजस
सीएसपी निरंजन राजपूत ने बताया कि कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी का नाम उसके आधार कार्ड मैच नहीं हो रहा है। पुलिस उसके अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। अल्हादाखेड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने भी पुलिस को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है।