इंदौर जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को सुलभ बनाने के उद्देश्य से आगामी 9 मई को महापौर मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आयोजन युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने, बेरोजगार युवाओं के लिए प्रभावी प्लेटफार्म तैयार कर उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करने, कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए फ्री करियर काउंसलिंग, स्किल डेवलपमेंट सेशन और ट्रेनिंग वर्कशॉप के उद्देश्य से हो रहा है।
मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। बैठक के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मेगा रोजगार मेले के माध्यम से हम अधिक से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोजगार मेले के आयोजन में कोई भी व्यवस्था अधूरी न रहे। उन्होंने कहा कि कंपनियों का पंजीकरण, युवाओं का पूर्व पंजीकरण, साक्षात्कार की व्यवस्था, मार्गदर्शन केंद्र, हेल्प डेस्क, सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं यातायात प्रबंधन जैसी सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित तरीके से सुनिश्चित किया जाए। बताया गया कि रोजगार मेले के लिए प्रचार-प्रसार अभियान भी प्रारंभ किया जा रहा है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेले में विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियां हिस्सा लेंगी। रोजगार मेले में 10 हजार से ज्यादा युवाओं के भाग लेने की संभावना है। साथ ही करियर काउंसलिंग और गाइडेंस एक्सपर्ट्स द्वारा सीवी बनाने, इंटरव्यू टिप्स आदि विषयों पर भी सलाह दी जाएगी।