Wednesday, September 17, 2025
25.1 C
Bhopal

एटीएम कार्ड का क्लोन बनाया, पूर्व विधायक के 6.83 लाख उड़ाए

भोपाल की अरेरा कॉलोनी में रहने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक रामकिशन चौहान के एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से 6.83 लाख रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक अरेरा कॉलोनी में रहने वाले रामकिशन चौहान भोजपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। पंजाब नेशनल बैंक में उनका खाता है। 5 मई को उनके बैंक खाते से 92 रुपए के ट्रांजेक्शन होने का मैसेज आया था। इसके बाद वह बैंक पहुंचे और उन्होंने खाते की डिटेल निकाली। इसमें पता चला कि 2 फरवरी से 1 मई के बीच 54 बार हुए ट्रांजेक्शन के माध्यम से 6 लाख 83 हजार रुपए निकाले गए हैं। तब उन्होंने लिखित शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बूथ पर बनाया गया क्लोन

पुलिस की जांच में साफ हुआ कि पूर्व विधायक ने फरवरी महीने में अरेरा कॉलोनी के एक एटीएम से रकम निकाली थी। पुलिस का अनुमान है कि इसी दौरान उनके कार्ड का क्लोन बनाया गया। जिससे पूरी जालसाजी की वारदात को अंजाम दिया गया। अब पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img