भोपाल की कोहेफिजा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में आए दिन झपटमारी और लूटपाट की घटनाओं का अंजाम देने वाले चेन स्नैचरो को गिरफ्तार किया है | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लुटे हुए माल को गिरवी रख देते थे | जिसे पुलिस ने मुथूट फाइनेंस सेजप्त किया है | वहीं आरोपियों में एक महिला और एक नाबालिक भी शामिल है | आरोपी सुनसान इलाकों में और कॉलोनी में वॉक कर रही महिलाओं को निशाना बनाते थे | चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद यूसुफ उर्फ भोपाली (21) और नदीम खान (19) आयशा बी और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से 280000 रुपए सोने की चेन को बरामद किया है | मामले में कोहेफिजा थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के निशाने पर सिर्फ महिलाएं रहती थी | आरोपी पहले उनकी रेकी करते थे और मौका पाकर वारदात को अंजाम देते थे | कोहेफिजा थाना पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया |
यह पूरा मामला
थाना कोहेफिजा में फरियादी राम बंसल निवासी नयापुरा लालघाटी ने FIR दर्ज कराई | और बताया कि उनकी पत्नी अपनी सहेली के साथ ग्रीन एकड़ कॉलोनी में के बाहर वाली रोड पर वॉक कर रही थी उसी समय मोटरसाइकिल से अज्ञात लड़के आए और उनकी पत्नी के गले में झपट्टा मार कर गले की सोने की चेन ले गए | वही 2 जुलाई 2025 को जय माता किराना की दुकान के पास विजयनगर में अज्ञात मोटरसाइकिल समाज तीन लड़कों द्वारा फरियादी रिमझिम सक्सेना को चलती गाड़ी में गिरकर झपट्टा मार गली से सोने की चेन लूट कर भाग गए | इसके बाद पुलिस ने फरियादियों की निशानदेही पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी | थाना प्रभारी कोहे फिजा कृष्ण गोपाल शुक्ला ने टीम गठित की ओर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगलवाना शुरू किया | वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के स्केच के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी मोहम्मद यूसुफ उर्फ भोपाली और नदीम को गिरफ्तार किया |