Friday, July 18, 2025
24.9 C
Bhopal

भोपाल में मुरम से भरे 9 डंपर, 1 पोकलेन जब्त

भोपाल के बैरसिया रोड स्थित ईटखेड़ी में खनिज विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां से गुजर रहे 9 डंपर जब्त किए गए। इनमें कोपरा मुरम भरी हुई थी। एक पोकलेन मशीन भी पकड़ी। जिन्हें ईंटखेड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। कइयों ने रास्ते ही बदल लिए।

खनिज विभाग का अमला सुबह से शाम तक कार्रवाई में जुटा रहा। खनिज अधिकारी अशोक नागले ने बताया कि डंपर के साथ एक पोकलेन मशीन भी जब्त की गई है। कार्रवाई जारी है।

एक सप्ताह से उठ रहा मुद्दा बता दें कि पिछले एक सप्ताह से अवैध खनन का मुद्दा उठ रहा है। भोपाल जिला पंचायत में 11 जुलाई को साधारण सभा की मीटिंग में भी यह मामला जनप्रतिनिधियों ने उठाया था। उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, सदस्य विनय मेहर आदि ने खनिज खदानों के आसपास तार फेंसिंग नहीं होने और अवैध खनन का मुद्दा उठाया था। उपाध्यक्ष जाट खनिज विभाग के अफसरों पर जमकर भड़के थे। उन्होंने कहा था कि सरकार पौधे रोप रही है। अभियान चला रही है। हमने भी जंगल और गांवों में पौधे रोपे, लेकिन खनिज खदानों के आसपास से इन्हीं पौधों को उखाड़ दिया गया। मेरे पास इसके सबूत हैं। यदि मैं गलत हूं तो इस्तीफा दे दूंगा।

उन्होंने कहा था कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। जिम्मेदार अफसरों का इस ओर ध्यान नहीं है। हमने जहां पर पौधे रोपे, उन्हें ही खनिज खदान संचालकों ने जेसीबी से उखड़वाकर फेंक दिया, जबकि खदान की निश्चित सीमा होती है और तार फेंसिंग कराना पड़ती है। पूरे जिले में नियम से ज्यादा खनन हो रहा है। इसमें जिम्मेदार भी शामिल हैं। इसके बाद कलेक्टर ने खदानों के आसपास तार फेंसिंग कराने को कहा है।

कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए थे निर्देश

सोमवार को इसी मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने खनिज विभाग के अफसरों से कार्रवाई करने को कहा था। उन्होंने सभी खदानों पर तार फेंसिंग करने के निर्देश दिए थे। जिपं उपाध्यक्ष जाट ने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। बैरसिया इलाके में खनन माफिया ज्यादा सक्रिय है।

Hot this week

वर्किंग प्लान लेकर नहीं पहुंचे PWD अफसर, सांसद की फटकार

भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सांसद...

कल भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार को 2...

उमा भारती बोली- चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हूं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि राजनीति...

भोपाल जिपं उपाध्यक्ष बोले- मुझ पर डंपर चढ़वा देंगे माफिया

भोपाल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता मोहन...

Topics

वर्किंग प्लान लेकर नहीं पहुंचे PWD अफसर, सांसद की फटकार

भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सांसद...

कल भोपाल के 25 इलाकों में बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शनिवार को 2...

उमा भारती बोली- चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हूं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि राजनीति...

भोपाल जिपं उपाध्यक्ष बोले- मुझ पर डंपर चढ़वा देंगे माफिया

भोपाल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता मोहन...

कोर्ट ने पिता को सौंपी थी बच्ची की कस्टडी

भोपाल के गौतम नगर में रहने वाली राखी सिन्हा...

मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या

मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा में...

गैंगस्टर जुबेर का जुलूस निकालने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

भोपाल पुलिस के कुख्यात गैंगस्टर जुबेर मौलाना का सिर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img