भोपाल के कोलार इलाके में दानिशकुंज पर एक बोलेरो कार ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुसुम कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बेटे को मामूली चोटें आई हैं। घटना के समय बोलेरो में चार युवक सवार थे। सभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे थे। पीछा करते समय लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ है।
घटना के समय पास से ही एक राजनेता का काफिला गुजर रहा था। इसकी व्यवस्था के लिए घटना स्थल के पास पुलिस बल भी तैनात था। लिहाजा काफिले के पायलेट वाहन में सवार पुलिसकर्मियों और स्थानीय पुलिस ने बोलेरो को रोका और उसमें सवार युवकों को हिरासत में ले लिया।
होटल का संचालन करती थी महिला
पुलिस के मुताबिक दामखेड़ा ए सेक्टर निवासी कुसुम कुशवाह पति स्वर्गीय हेगालाल कुशवाह (52) डी मार्ट के पास चाय नाश्ते की होटल चलाती थीं। बुधवार रात 10:30 बजे वे होटल बंद कर बेटे राजन की बाइक पर सवार होकर घर जा रही थीं। तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मारी, जिससे महिला की मौत हो गई है। मृतका के तीन बेटे, एक बेटी हैं। बेटों की शादी हो चुकी है।

20 दिन पहले खोली थी होटल
कुसुम कुशवाह ने बीस दिन पहले ही चाय नाश्ते की दुकान का इनोग्रेशन किया था। बेटे के साथ इस दुकान का संचालन करती थीं। स्वयं नाश्ता बनाने का काम करती थीं। पति की कोरोना के चलते चार साल पहले मौत हो चुकी है।
बोलेरो में शराब कंपनी के कर्मचारी थे सवार
बताया जा रहा है कि कुसुम और बेटे को टक्कर मारने वाली बोलेरो कार एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। स्कॉर्पियो में शराब तस्कर सवार थे। जबकि बोलेरो कार में एक शराब कंपनी से जुड़े लोग थे। टक्कर लगते ही बोलेरो कार को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। स्पॉट पर ही आरोपी चालक की जमकर पिटाई की गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे राहगीरों ने अपने मोबाइल से शूट किया था।