Saturday, August 2, 2025
28.9 C
Bhopal

ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर ‘राम बाग’ होगा

भोपाल के पुराने शहर स्थित ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर ‘राम बाग’ होगा, जबकि विवेकानंद पार्क के पास चौराहे का नाम ‘विवेकानंद चौक’ किया जाएगा। ये दोनों ही प्रस्ताव नगर निगम परिषद की मीटिंग में रखे जाएंगे।

बैठक 24 जुलाई को सुबह 11 बजे से आईएसबीटी स्थित निगम ऑफिस में होगी। इसका एजेंडा तय हो गया है।

25 करोड़ रुपए से 6 विसर्जन कुंड बनेंगे बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ रुपए से कुंड बनाया जाएगा। इसमें शेड, मॉनिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वॉल, पॉथ-वे, बाउंड्रीवॉल, हार्टिकल्चर ड्रेन कलवर्ट, इलेक्ट्रिफिकेशन एवं इंट्रेस गेट होंगे। इसी तरह नीलबड़ में 6.01 करोड़ रुपए, संजीव नगर में 4.77 करोड़ रुपए, मालीखेड़ा में 2.49 करोड़ रुपए और प्रेमपुरा में 7.34 करोड़ रुपए से कुंड बनाए जाएंगे।

पार्षद के प्रस्ताव के बाद नाम भी बदले जाएंगे

  • वार्ड-69 के पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदले जाने का प्रस्ताव दिया है। 26 मई-24 को पुराना अशोका गार्डन सुधार समिति ने साधारण सभा के बाद ओल्ड अशोका गार्डन का नाम राम बाग करने का प्रस्ताव दिया था।
  • 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद पार्क, अशोका गार्डन के पास चौराहे का नाम विवेकानंद चौक करने का प्रस्ताव आएगा। यह प्रस्ताव भी पार्षद गुप्ता ने दिया था। चौराहे की पहचान के लिए रहवासी नवीन नामकरण की मांग कर रहे थे।

‘शहर सरकार’ को घेरने की तैयारी में विपक्ष विपक्ष ‘शहर सरकार’ को घेरने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि बैठक में सड़क, पानी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दूसरी ओर लगातार बैठक देरी से होने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ‘गुड्‌डू’ ने बताया कि दीनदयाल रसोई में 5 रुपए में खाना मिल रहा है। दूसरी ओर, टॉयलेट्स के रेट बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया, पिछले दिनों एमआईसी की बैठक हुई थी। इसमें सुलभ इंटरनेशनल ने 25 स्थानों पर संचालित सार्वजनिक शौचालय में उपयोगकर्ता शुल्क दर 6 से बढ़ाकर 10 रुपए किए जाने की मंजूरी चाही थी। एमआईसी ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया था। इसके बाद से ही कांग्रेस विरोध कर रही है।

Hot this week

पुलिस से मारपीट करने वाले दो छात्र गिरफ्तार

वाहन चैकिंग के दौरान दो छात्रों ने पिछले दिनों...

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ परशुराम संगठन

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर एक बार फिर...

भोपाल में क्रेडिट कार्ड अपडेट के बहाने दो लाख ठगे

भोपाल में बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड...

तलवारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की

तलवारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड...

पेट्रोल पंप पर माचिस की जलती तीली फेंकी

इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने...

Topics

पुलिस से मारपीट करने वाले दो छात्र गिरफ्तार

वाहन चैकिंग के दौरान दो छात्रों ने पिछले दिनों...

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ परशुराम संगठन

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर एक बार फिर...

भोपाल में क्रेडिट कार्ड अपडेट के बहाने दो लाख ठगे

भोपाल में बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड...

तलवारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की

तलवारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड...

पेट्रोल पंप पर माचिस की जलती तीली फेंकी

इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने...

बैंककर्मी युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बैंक में...

इंदौर RTO ने एक दिन में वसूले 1.5 करोड़ रुपए

इंदौर आरटीओ ने एक ही दिन में 1 करोड़...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img