उज्जैन जिले की नागदा तहसील के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में 18 जुलाई की रात घर में घुसकर दो नकाबपोश द्वारा युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
मृतक हुकम की पत्नी के आरोपी से अवैध संबंध थे। उसे ये बात पति को पता चल चुकी थी जिसके कारण आरोपी ने अपने मित्र के साथ हत्या को अंजाम दिया और अगले दिन अंतिम संस्कार में भी शामिल हो गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया-
हुकम की पत्नी आरती से आरोपी मनीष लंबे समय से लगातार फोन पर बातचीत करता था। दोनों के बीच घंटों तक बातें होती थीं। जब इस बात का आरती के पति हुकम को पता चला तो दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद प्रेमी मनीष ने अपने दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रच डाली।
हुकम पर किए 20 से 25 वार पुलिस के अनुसार, 18 जुलाई की रात दोनों आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियार से हुकम पर 20 से 25 वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के अगले ही दिन मनीष ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मृतक के परिजनों के साथ शोक व्यक्त करने भी पहुंचा था।
पुलिस को पता चला कि मनीष और मृतक की पत्नी आरती के बीच लगातार बातचीत होती थी, संदेह होने पर मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बताया कि उसने यह हत्या अपने दोस्त के साथ मिलकर रात 11:30 बजे चेहरा ढककर, धारदार हथियार के साथ हुकुम के घर में घुसे, और हुकम पर लोहे के बड़े से 20-25 बार हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों मोटर साइकिल से फरार हो गए थे।
पत्नी भी संदेह के घेरे में मृतक की पत्नी आरती ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वारदात वाली रात वह कमरे में ही मौजूद थी। दोनों हमलावर चेहरे पर नकाब पहने हुए थे।
उन्होंने आरती के चेहरे को कंबल से ढक दिया था, जिससे कारण वह हमलावरों को पहचान नहीं सकी थी। अब पुलिस को संदेह की इस घटना में आरती का भी हाथ हो सकता है।