Saturday, August 2, 2025
24 C
Bhopal

भाजपा विधायक बोले- सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई

मध्यप्रदेश में बारिश के मौसम में सड़कों की बिगड़ी हालत को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार की घेराबंदी में जुटा है। वहीं सत्ताधारी दल के विधायक प्रतीम लोधी ने इस पर अजीब बयान दिया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी हुआ करती थीं। अब हमारे समय में तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी हैं। लेकिन, अभी पानी गिर रहा है। अभी इंद्र भगवान से समझौता होना है।

शिवपुरी के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने भोपाल पहुंचे थे। मीडिया ने खराब सड़कों को लेकर उनसे सवाल किया था।

सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई हैं बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी प्राइवेट कैब से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा ओला कैब से आने का एक ही कारण है कि इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं। बहुत पानी बरसा रहे हैं। सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई हैं। हमारे पास नाव तो है नहीं, तैर कर नहीं आ सकते। मेरे पास छोटी गाड़ी थी इसलिए उस छोटी गाड़ी से नहीं आ सके तो हमने ओला गाड़ी कर ली।

कटारे बोले- लोधी का बयान महिलाओं का अपमान भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के बयान को उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने महिलाओं का अपमान बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा – महिलाओं का अपमान, भगवान की अवमानना और भ्रष्टाचार की खुली दलाली यही बीजेपी की पहचान है।

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी सड़कों को ‘ओमपुरी-श्रीदेवी’ कहकर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और भगवान का नाम भी अपनी सस्ती राजनीति में घसीटकर आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा- असली घमंड और भ्रष्टाचार की मिसाल मंत्री राकेश सिंह ने पेश की है। उनका बयान ‘जब तक सड़कें हैं, गड्ढे होते रहेंगे’ न सिर्फ जनता की तकलीफ का मजाक उड़ाता है, बल्कि यह साफ कर देता है कि बीजेपी में सत्ता पाने के बाद जनता की परेशानियों को ठेंगा दिखाना ही नीति है।

कांग्रेस विधायक बोले- भाजपा नेता महिला विरोधी

प्रीतम लोधी के बयान पर सरदारपुर के कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि भाजपा के विधायक ने कांग्रेस के समय की सड़कों के लिए ओम पुरी और भाजपा के समय की सड़कों के लिए श्रीदेवी से तुलना की है। श्रीदेवी एक सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रहीं हैं। उनकी कई आदर्श फिल्में हैं। यह निश्चित तौर पर महिला शक्ति का अपमान है। मंत्री विजय शाह ऑपरेशन सिंदूर में बढ़कर हिस्सा निभाने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान कर चुके हैं। भाजपा के नेताओं के महिला विरोधी बयान आते रहते हैं।

पहले भी अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहे प्रीतम लोधी

प्रीतम ने कहा था- देश में चलेगा मोदी-लोधी सिक्का

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। करीब 2 महीने पहले जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा था कि देश में मोदी और लोधी का सिक्का चलेगा। जातिगत जनगणना से ओबीसी समाज का बहुत भला होने वाला है। ओबीसी समाज इससे उभर कर आएगा।

प्रीतम लोधी ने कहा था कि जातिगत जनगणना के फैसले से मोदी जी ने लोधी समाज का तो बहुत बड़ा उद्धार कर दिया है। मप्र में 40 और 80 सीटें उत्तर प्रदेश में लोधी बाहुल्य हैं। यूपी में 80 और मप्र में 40 विधायक बन सकते हैं। सरकारों में भागीदारी बन सकती है, तो लोधी एंड मोदी बन सकता है। ये भी एक सिक्का चल जाएगा। इससे समझ लीजिए, देश का कितना भला होगा।

Hot this week

सुनील चौहान मर्डर केस में एक और केस दर्ज

टीआई सुशील पटेल के अनुसार, शिकायतकर्ता दिनेश चौहान ने...

महिला ने 3 बेटों के साथ खाया जहर

इंदौर के मांगलिया में रहने वाली एक महिला ने...

कुलकर्णी भट्‌टे इलाके में बदमाशों का आंतक

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कुलकर्णी भट्टा इलाके...

भोपाल में पीड़िता बोली- शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए

भोपाल में ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद उर्फ मछली पर...

Topics

सुनील चौहान मर्डर केस में एक और केस दर्ज

टीआई सुशील पटेल के अनुसार, शिकायतकर्ता दिनेश चौहान ने...

महिला ने 3 बेटों के साथ खाया जहर

इंदौर के मांगलिया में रहने वाली एक महिला ने...

कुलकर्णी भट्‌टे इलाके में बदमाशों का आंतक

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित कुलकर्णी भट्टा इलाके...

भोपाल में पीड़िता बोली- शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए

भोपाल में ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद उर्फ मछली पर...

इंटरनेशनल बाघ शिकारी की जमानत याचिका दूसरी बार रद्द

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात बाघ शिकारी और तस्कर आदिन...

संदेश कुमार जैन बने AIIMS भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर

नक्सल ऑपरेशन, एटीएस और पुलिस रेडियो विंग जैसे संवेदनशील...

हज-2026 के आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त तक बढ़ी

हज-2026 के लिए इच्छुक मुस्लिम समुदाय के लिए एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img