Friday, August 1, 2025
26.7 C
Bhopal

महिला बोली- स्पा सेंटर संचालक ने जिस्मफरोशी में धकेला

पति की मौत के बाद कैंसर पीड़ित बेटे का इलाज करवाने कुछ दिन पहले जबलपुर आई थी। रॉयल क्राउन स्पा सेंटर में 8 हजार रुपए महीने में रिसेप्शनिस्ट की जाॅब मिल गई। एक-दो दिन ठीक था। उसके बाद मालिक ने कहना शुरू कर दिया कि तुम्हें भी मसाज सीखना होगा।

नरसिंहपुर जिले की रहने वाली 31 साल की महिला ने जबलपुर के एक स्पा सेंटर पर लगाए हैं। मंगलवार को पीड़िता ने एएसपी से मुलाकात कर स्पा सेंटर के अश्लील ऑडियो-वीडियो भी सौंपे हैं।

महिला ने दावा किया है कि आरोपी आशुतोष पांडेय भाजपा विधायक अभिलाष पांडे के नाम की धमकी दिया करता था। आशुतोष कहता था कि विधायक मेरे समाज का है, मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

इधर, आरोपों पर जबलपुर (उत्तर) से भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि उनका आरोपी से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं है। हम पीड़िता के साथ हैं और उसे हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने भी प्रेस नोट जारी कर कहा है कि आशुतोष पांडेय किसी भी पद पर कभी नहीं रहा है।

अब सिलसिलेवार जानिए पीड़िता ने शिकायत में क्या कहा?

महिला के परिवार की माली हालत खराब थी पीड़ित महिला ने बताया कि एक साल पहले पति का निधन हो गया था। परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। इसलिए जाॅब की तलाश में नरसिंहपुर से जबलपुर आ गई। यहां आकर पता चला कि विजयनगर के पास रॉयल क्राउन नाम का स्पा सेंटर है, जिसके मालिक आशुतोष पांडेय हैं।

उन्होंने मैनेजर और रिसेप्शनिस्ट की जाॅब 8 हजार रुपए में ऑफर की। बताया था कि मेरा काम सिर्फ काउंटर संभालना होगा, इसके अलावा कुछ नहीं होगा।

विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी

पीड़िता ने शिकायत में आगे बताया कि मुझे स्पा सेंटर का मालिक आशुतोष पांडेय मसाज सीखने की बात कहते हुए अंदर ले गया। इसके बाद उसने जबरन गलत काम किया और जिस्मफरोशी में धकेल दिया। ऐसा उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार किया है। इतना ही नहीं दिल्ली से आए अपने दोस्तों के सामने भी मुझे परोसा।

पिता को दिखाई नहीं देता, बेटे को कैंसर है

पीड़िता ने बताया कि पिता को आंखों से दिखाई नहीं देता। मेरे 6 साल के बेटे को कैंसर है। परिवार पालने की मजबूरी थी, इसलिए जाॅब कर रही थी। 2 माह पहले स्पा सेंटर के मालिक ने इस कदर परेशान किया की अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मैंने उसे जाॅब छोड़ने का कहा तो वह नाराज हो गया और गाली देते हुए काम से निकाल दिया।

ASP बोले- विजय नगर टीआई करेंगे जांच एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि महिला की शिकायत बेहद गंभीर है। इसकी जांच विजयनगर थाना प्रभारी को सौंपी गई है और जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। एएसपी ने बताया कि महिला ने कुछ ऑडियो-वीडियो भी सौंपे है, जिसकी जांच करवाई जा रही है।

विधायक बोले- आशुतोष से कोई संबंध नहीं आरोपी आशुतोष पांडेय ने महिला को भाजपा विधायक के नाम से धमकी दी थी, जिसको लेकर विधायक अभिलाष पांडे का बयान भी आया है। उन्होंने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आशुतोष पांडेय ने मेरा नाम लेकर पीड़िता को धमकाया। अभी तक पीड़िता मेरे संज्ञान में यह बात नहीं लाई थी।

पीड़िता को हर संभव मदद का आश्वासन विधायक अभिलाष पांडे ने विजयनगर टीआई से कार्रवाई करते हुए आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़िता को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। वहीं, पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में चल रहे संदिग्ध स्पा सेंटर में जांच के निर्देश भी दिए हैं।

Hot this week

रेप के आरोपी को 20 साल जेल

रायसेन के बेगमगंज में एक नाबालिग के साथ रेप...

सीएम मोहन यादव 2 अगस्त को सीहोर जायेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त को...

न्यायमूर्ति सप्रे बोले- हेलमेट, सीट बेल्ट को आदत बनाएं

भोपाल में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा...

सो रहे बच्चे को कोबरा ने काटा

मध्यप्रदेश में मानसून के दौरान जमीन पर सोना जानलेवा...

Topics

रेप के आरोपी को 20 साल जेल

रायसेन के बेगमगंज में एक नाबालिग के साथ रेप...

सीएम मोहन यादव 2 अगस्त को सीहोर जायेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त को...

न्यायमूर्ति सप्रे बोले- हेलमेट, सीट बेल्ट को आदत बनाएं

भोपाल में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा...

सो रहे बच्चे को कोबरा ने काटा

मध्यप्रदेश में मानसून के दौरान जमीन पर सोना जानलेवा...

भोपाल में जेसीबी के सामने खड़े हो गए बच्चे

भोपाल के गांधीनगर स्थित संत आसाराम आश्रम में जमीन...

भोपाल में ड्रग तस्कर गिरोह का एक और सदस्य अरेस्ट

भोपाल में ड्रग तस्कर यासीन और शाहवर के गिरोह...

वेटनरी डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

इंदौर के खजराना में रहने वाले एक वेटनरी डॉक्टर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img