भोपाल के भदभदा पुल के नीचे शुक्रवार दोपहर एक युवक का शव मिला है। बॉडी करीब 24 घंटे पुराना बताया जा रहा है। शरीर पर शर्ट नहीं थी; शव पैंट और सैंडो में बरामद किया गया। पुलिस का अनुमान है कि शव आसपास के क्षेत्र से बहकर आया है।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई एनपी दुबे ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 साल है। बांय हाथ में खंडा प्रतीक (सिक्ख समाज का खास निशान) बना है।
स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की दोपहर को बॉडी को पानी में तैरता देखा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। गोताखोरों की मदद से बॉडी को बाहर निकाला। एसआई के अनुसार, बॉडी कंपोज्ड होना शुरू हो चुकी थी।
लिहाजा उन्होंने और आरक्षक विनीत यादव ने बॉडी को एम्बुलेंस में रखवाया। आसपास के सभी थानों में मृतक के फोटो भेज दिए गए हैं। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है।