Tuesday, August 5, 2025
24 C
Bhopal

कार में बैठी युवती ने दी रेप केस में फंसाने की धमकी:60 हजार-मोबाइल लूटे

शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार को फिल्मी स्टाइल में जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ठेकेदार को उसके ही दोस्त ने एक युवती से मुलाकात कराने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसे फंसाकर लूटपाट की और ब्लैकमेल किया गया। पुलिस ने 3 युवती और 2 युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना 2 अगस्त की रात करीब 8 बजे की है। ठेकेदार अपने दोस्त के कहने पर इंद्रप्रस्थ गार्डन (गोला का मंदिर चौराहा) के पास स्कॉर्पियो से एक युवती को लिफ्ट देने पहुंचा था। जैसे ही युवती उसकी गाड़ी में बैठी, कुछ ही मिनटों बाद गोवर्धन कॉलोनी के पास से दो और युवतियां एवं दो युवक भी गाड़ी में सवार हो गए। इसके बाद गाड़ी में सबसे पहले बैठी युवती ने ठेकेदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर उसे धमकाना शुरू कर दिया।

आरोपी ठेकेदार को शहर से बाहर एक हाइवे ढाबे के पास ले गए और 5 लाख रुपए मांगे। यहां पहले से ठेकेदार का कथित दोस्त मौजूद था। बातचीत के दौरान ठेकेदार से जबरन 60 हजार रुपए, उसका मोबाइल और स्कॉर्पियो की चाबी ले ली गई। इसके बाद सभी आरोपी किसी अन्य कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। ठेकेदार ने परिजनों को घटना की सूचना दी और रविवार को गोला के मंदिर थाने पहुंचकर सोनू गुर्जर सहित अन्य के खिलाफ शिकायत की।

आरोपी से छह माह पहले हुई थी मुलाकात, बाद में दोस्ती

ठेकेदार विवेक शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा महाराजपुरा शताब्दीपुरम ब्लॉक में रहते हैं। वे ट्रैक्टर से मिट्‌टी-मुरम डालने का काम करते हैं। विवेक ने पुलिस को बताया कि दीनदयाल नगर आदित्यपुरम निवासी सोनू गुर्जर से उनकी मुलाकात 6-7 महीने पहले हुई थी। वह ट्रैक्टर पर ड्राइवरी करना चाहता था, तब उसे मना कर दिया था। वह बीच-बीच में काम के लिए आता रहा। इस दौरान पहचान हो गई और फिर दोस्ती। सोनू ने उससे कहा था कि किसी युवती की जरूरत हो, तो बताना। हालांकि विवेक ने मना कर दिया था।

युवती को पहचान वाली बताकर लेने भेजा

विवेक ने पुलिस को बताया कि 2 अगस्त की रात 8 बजे जब वह सिंधिया स्टेच्यू की तरफ अपनी स्कार्पियों कार क्रमांक MP07-ZX-9142 से जा रहा था। तभी सोनू गुर्जर ने फोन किया और कहा कि मेरे पहचान की एक युवती इन्द्रप्रस्थ गार्डन के पास खड़ी है, तुम उसे गाड़ी से लाकर मेरे पास छोड़ दोगे। दरअसल, मैं अभी किसी अर्जेंट काम में व्यस्त हूं। विवेक ने सोनू की बात मान ली। वह इन्द्रप्रस्थ गार्डन के पास पहुंचा, तो एक युवती आकर उसकी कार में बैठ गई और पूछा कि सोनू गुर्जर ने भेजा है, तो विवेक ने हां कह दिया।

रास्ते में खड़ी युवती को दीदी बताकर रुकवाई कार

कार वहां से चली ही थी कि युवती ने विवेक से कहा कि गोवर्धन कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास मेरी दीदी खड़ी हैं, उनसे मिलकर चलते हैं। विवेक आगे बढ़े तो पेट्रोल पंप से पहले दो युवतियां खड़ी दिखीं। कार रुकी तो दोनों युवतियां और साथ में दो युवक कार में सवार हो गए। बैठते ही सभी ने विवेक पर आरोप लगाया कि तुमने पहले से बैठी युवती के साथ रेप किया है। यदि बात नहीं मानी तो रेप में फंसा देंगे। विवेक ने तुरंत दूसरे दोस्त मंजेश को फोन लगाकर युवतियों द्वारा झूठा आरोप लगाने की बात बताई।

हाइवे पर ले गए मांगे 5 लाख रुपए

युवक-युवतियों ने विवेक को कार से नहीं उतरने दिया। वे उसे नेकर हाईवे स्थित मानसी ढाबा पहुंचे। यहां सोनू गुर्जर पहले से खड़ा था। सभी ने केस से बचने के लिए 5 लाख मांगे। आरोपियों ने पैसे मंगाने मोबाइल दिया तो विवेक ने एक अन्य दोस्त रंजीत गुर्जर को फोन कर हाईवे पर बुलाया। फिर आरोपियों ने फोन छीन लिया। विवेक ने जेब में रखे 60 हजार रुपए, मोबाइल दे दिया, तो आरोपियों ने गाड़ी की चाबी भी ले ली। पुलिस के पास पहुंचा ठेकेदार ठेकेदार ने किसी तरह अपने परिजन व दोस्तों को हाईवे पर बुलाया और अपनी कार की दूसरी चाबी मंगाकर वापस घर आया और बदनामी के डर से कुछ देर चुप रहा। फिर रविवार को गोला का मंदिर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।

Hot this week

लेट आने वाले 107 कर्मचारियों को नोटिस, इनमें 34 डॉक्टर

भोपाल के सरकारी अस्पतालों में लेटलतीफ आने पर दो...

तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर पति की हत्या कराई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से रूह कंपा देने वाली...

भोपाल एमडी ड्रग केस- दो विदेशी गिरफ्तार

राजधानी में नशे के कारोबार को लेकर भोपाल पुलिस...

भोपाल में जल भराव की समस्या से रहवासी परेशान

भोपाल के कटारा हिल्स के अमलतास स्वर्ण कुंज कॉलोनी...

पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से हैरान कर देने वाला मामला...

Topics

लेट आने वाले 107 कर्मचारियों को नोटिस, इनमें 34 डॉक्टर

भोपाल के सरकारी अस्पतालों में लेटलतीफ आने पर दो...

तबस्सुम ने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर पति की हत्या कराई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से रूह कंपा देने वाली...

भोपाल एमडी ड्रग केस- दो विदेशी गिरफ्तार

राजधानी में नशे के कारोबार को लेकर भोपाल पुलिस...

भोपाल में जल भराव की समस्या से रहवासी परेशान

भोपाल के कटारा हिल्स के अमलतास स्वर्ण कुंज कॉलोनी...

पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से हैरान कर देने वाला मामला...

भोपाल से 57 किमी दूर मिली तीन साल की मासूम

गांधी नगर थाना क्षेत्र से लापता हुई तीन साल...

छात्रा के साथ ढाई साल तक करा शारीरिक शोषण बनाया अश्लील वीडियो

ग्वालियर में एक 20 वर्षीय छात्रा के साथ उसके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img