छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला. पत्नी का गांव के मैकेनिक युवक से डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था. एक बार पति ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसे लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था.
पत्नी अपने पति को रास्ते से हटाकर प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती थी. 25 जुलाई को प्रेमी और पत्नी ने तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है
डेढ़ साल से चल रहा था अफेयर
जानकारी के अनुसार, कोपरा के रहने वाले चुम्मन साहू और प्रतिमा साहू की 4 साल पहले शादी हुई थी. दोनों के 2 बच्चे हैं. गांव का रहने वाला दौलत पटेल पेशे से मैकेनिक था. वह बिजली के काम से चुम्मन के घर आया करता था. इसी दौरान उसका चुम्मन की पत्नी से अफेयर शुरू हो गया. घर में कई बार दोनों रंगे हाथ पकड़ाए भी जिसके बाद चुम्मन ने पत्नी प्रतिमा को मारा भी करता था.
फोन पर की हत्या की प्लानिंग
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अफेयर के बाद और पति की मारपीट से परेशान होकर प्रतिमा प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती थी. इसके बाद दोनों ने चुम्मन को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. घटना वाली रात दोनों ने मोबाइल पर मर्डर की पूरी प्लानिंग की थी.
शराब पिलाकर की हत्या
25 जुलाई की रात को दौलत ने चुम्मन को शराब पिलाई. शराब के नशे में जब चुम्मन घर लौटा तो दौलत भी उसके साथ आया. पति के सोते ही प्रतिमा और दौलत ने तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद प्रतिम कई घंटे तक पति के साथ बिस्तर पर ही सोती रही. सुबह होने से पहले प्रतिमा ने घरवालों को जगाया और बताया कि ज्यादा शराब पीने से पति की मौत हो गई.
सुबह उठकर रोई पत्नी
सुबह प्रतिमा ने घरवालों के सामने रोने का नाटक किया. परिजनों ने उसकी बात मानकर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन ससुर बिसेलाल को बहू की बातों पर संदेह था. उन्हें दौलत का घर आना-जाना भी खटक रहा था. दशगात्र समाप्त होने के बाद बिसेलाल ने पाण्डुका थाने में जाकर बहू पर हत्या का आरोप लगाया.
दोनों ने जुर्म की किया कबूल
बिसेलाल की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. पहले दोनों ने इनकार किया, लेकिन पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की जिसमें वे टूट गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पत्नी ने आरोप लगाया कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. इसलिए दौलत के साथ उसके संबंध बन गए. साथ ही यह भी कहा कि दोनों ने पति की मौजूदगी में ही घर पर कई बार संबंध बनाए थे.