रतलाम जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार रात नामली और सैलाना थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की कुल कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है।
नामली में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त
एसपी अमित कुमार ने बताया कि नामली थाना पुलिस ने सोमवार रात बड़ोदा फंटे फोरलेन पर चेकिंग के दौरान नाकाबंदी की थी। इस दौरान गुजरात पासिंग एक सफेद पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस को देखते ही वाहन चालक और उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गए।
जब पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 1980 लीटर बियर और 27 पेटियों में भरकर रखी गई कुल 2213 लीटर अंग्रेजी शराब मिली। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 6,75,700 रुपए बताई गई है।
पुलिस ने वाहन (GJ01KT3994) को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक व उसके साथी की तलाश जारी है। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।