भोपाल के ऐशबाग थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 नाबालिग बच्चों को रातभर तलाश कर सिर्फ 5 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। ऐशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर के अनुसार, चारों आपस में रिश्तेदार हैं और उन्होंने बताया कि वे मदरसे में पढ़ना नहीं चाहते थे, इसलिए वहां से निकल गए थे। हालांकि उन्हें यह तय नहीं था कि कहां जाना है।
मामला सोमवार देर शाम का है, जब फरियादी कारी रफीक अहमद (55), निवासी न्यू औकाफ कॉलोनी बाग फरहत अफजा, थाना ऐशबाग, ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मदरसा मिफ्ता हुल उलूम से 15, 10, 9 और 9 वर्ष के चार नाबालिग छात्र अचानक लापता हो गए हैं। परिजनों और मदरसा प्रबंधन ने आसपास, मोहल्ले और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने आशंका जताई कि अज्ञात व्यक्ति बच्चों को बहला-फुसलाकर ले गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने गुम बच्चों की जांच शुरू कर प्रकरण को धारा 137(2) BNS के तहत दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ऐशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 रश्मि अग्रवाल दुबे और सहायक पुलिस आयुक्त बिट्टू शर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने रातभर सघन खोज अभियान चलाया।
पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी करवाई, घटना स्थल के आसपास की गलियों में चेकिंग की, करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और वायरलेस संदेश से सभी थानों को अलर्ट किया। तकनीकी इनपुट और लगातार तलाश के बाद महज 5 घंटे में पुलिस ने चारों नाबालिगों को गोविंदपुरा हाट बाजार से सुरक्षित बरामद कर लिया।