भोपाल के हबीबगंज इलाके में बुधवार रात एक 12 वर्षीय किशोर की झूला झूलते समय फंदा लगने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब मां की साड़ी से बनाए गए झूले का फंदा उसके गले में कस गया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, साईं बाबा नगर, ग्यारह नंबर स्टॉप निवासी देव विश्वकर्मा पुत्र ओमप्रकाश (12) स्कूली छात्र था। सावन माह में घर के सामने बच्चों के लिए साड़ी का झूला बांधा गया था। बुधवार रात देव अपने दोस्तों के साथ झूल रहा था, तभी साड़ी का फंदा उसके गले में फंसकर कस गया।
परिजनों ने तुरंत उसे एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।