इंदौर में भंवरकुआ क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल महिला एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसका उपचार जारी है। महिला का आरोप है कि जब वह ड्यूटी के बाद घर लौटी, तो पति को किसी अन्य महिला से वीडियो कॉल पर बात करते देखा। इस पर आपत्ति जताने पर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने उसके साथ मारपीट की।
भंवरकुआ पुलिस ने पीड़िता शोभा आहूजा की शिकायत पर आरोपी मयंक आहूजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने अस्पताल में जाकर पीड़िता के बयान दर्ज किए।
पति कर रहा था वीडियो कॉल पर बात
शोभा ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में काम करती है। गुरुवार शाम जब वह काम से लौटकर घर पहुंची, तो देखा कि उसका पति मयंक किसी महिला मित्र से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। आपत्ति जताने पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद मयंक ने पहले उस पर टेडी बियर फेंका और फिर विरोध करने पर बेरहमी से पीटते हुए उसका सिर दीवार में दे मारा। हमले में शोभा को सिर में गंभीर चोटें आईं।
शोभा ने तुरंत अपनी दोस्त कोमल को फोन किया, जो उसे अस्पताल लेकर गईं। अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया गया। फिलहाल मयंक फरार है और उसकी तलाश जारी है।
जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी
भंवरकुआ थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।