भोपाल के छोला मंदिर इलाके में युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। वह एक घर में किराए से ग्राउंड फ्लोर पर रहता था। जबकि शव इसी घर की तीसरी मंजिल स्थित खाली कमरे में मिला है। बॉडी जमीन पर थी और गले में फांसी का फंदा कसा था।
पुलिस का अनुमान है कि फंदा टूटने के बाद बॉडी नीचे गिरी है। शुरुआती जांच में पुलिस मामले को सुसाइड केस मानकर चल रही है। पुलिस के मुताबिक राकेश शाक्य (28) पुत्र प्रकाश शाक्य शिव शक्ति नगर छोला मंदिर थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में परिवार के साथ रहता था।
वह आठ महीने पहले ही पत्नी और दोनों बच्चों के साथ भोपाल में शिफ्ट हुआ है। राकेश मूलरूप से विदिशा जिले का रहने वाला था, काम की तलाश में भोपाल आया था। यहां वे मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी को खाना बनाने का बोलकर छत पर गए
गुरुवार की रात करीब आठ बजे राकेश पत्नी को खाना बनाने का बोलकर छत पर चले गए थे। खाना बनाने के बाद पत्नी ने उन्हें आवाज देकर नीचे बुलाना चाहा तो कोई जवाब नहीं मिला। तब पत्नी छत पर पहुंची और पति के शव को जमीन पर देखा। गले में पत्नी की ही साड़ी का फंदा कसा हुआ था।