मध्य प्रदेश साइबर पुलिस जोन ग्वालियर ने 52 लाख रुपये की ठगी करने वाले 9 साल से फरार आरोपी नप्टू कुमार सिंह को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी वैशाली, बिहार का रहने वाला है और दिल्ली-एनसीआर में काल सेंटर चला रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी साधु बनकर अखाड़ों में छिपा रहता था।
9 साल से फरार था आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले बैंक कर्मचारी रह चुका है और बैंकिंग सिस्टम की गहरी जानकारी होने के कारण लंबे समय तक फरार रहने में सफल रहा। उसने अलग-अलग राज्यों से फर्जी पहचान पत्र बनाकर अपनी असलियत छिपाई और दिल्ली में कॉल सेंटर संचालित किया। आरोपी अपनी टीम को फर्जी कॉल्स करने और लोगों को बीमा पॉलिसी व रिलायंस टावर लगाने के नाम पर ठगने की ट्रेनिंग देता था। ट्रूकॉलर पर भी नकली नाम सेट करता था, ताकि कॉल रिसीव करने वालों को लगे कि वे किसी कंपनी अधिकारी से बात कर रहे हैं।
कॉल सेंटर के जरिए करता था ठगी
आरोपी ने नेटवर्क बनाकर बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली में कई फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे। उसकी टीम में बैंकिंग और अन्य कर्मचारियों को भी शामिल किया गया था। इससे पहले इस गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी साइबर जोन ग्वालियर की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि कॉल सेंटर के जरिए वह लोगों से ठगी कर रकम अपने नियंत्रण वाले खातों में डलवाता और फिर एटीएम व बैंकों से कैश निकालकर गैंग में बांट देता था।