लोगों के खर्च और बहीखातों पर नजर रखकर अवैध कमाई पर एक्शन लेने वाले आयकर विभाग के अधिकारी इन दिनों चुनावी मूड में हैं। आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 48वें बीजीएम के लिए यह चुनावी मुकाबला 21 और 22 अगस्त को इंदौर में होने वाला है।
इसके लिए दोनों ही राज्यों के आयकर अधिकारियों की टीम दो दिन तक इंदौर में रुककर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी। 22 अगस्त को इस चुनावी जंग में दो पैनलों के माध्यम से भाग्य आजमाने वाले अफसरों के निर्वाचन का फैसला हो जाएगा।
आयकर राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संघ में तीन यूनिट काम करती है। जिसके चुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें पहली यूनिट सेंट्रल यूनिट होती है, जो दोनों ही राज्यों के लिए काम करती है। इसके बाद क्षेत्रीय यूनिट होती है। जिसमें एमपी-सीजी के तीन क्षेत्र भोपाल, इंदौर और रायपुर शामिल हैं।
इसके अलावा एक अन्य यूनिट प्रभार (चार्ज) तीसरी यूनिट होती है। जिसमें अकाउंट आफिसर (एओ) और प्राइवेट सेक्रेटरी (पीएस) स्तर के अधिकारी शामिल होते हैं। तीनों ही यूनिट के लिए चुनाव 21 और 22 अगस्त को होंगे और वोटिंग 22 अगस्त को होने के बाद रिजल्ट इसी दिन आएंगे।
दो पैनल के जरिए हो रही चुनावी जंग
इन तीनों ही यूनिट के लिए दो पैनल बनाकर चुनाव लड़े जा रहे हैं। पहला पैनल आपका अपना पैनल और दूसरा सेवा संकल्प पैनल है। बताया गया कि सेंट्रल यूनिट में अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव होता है। साथ ही दो उपाध्यक्ष, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और 5 सहायक सचिव चुने जाते हैं। क्षेत्रीय यूनिट में क्षेत्रीय सचिव का पद महत्वपूर्ण होता है।
इंदौर के होटल में होगा चुनाव, 400 अफसर करेंगे वोट
यह चुनाव इंदौर के प्राइड होटल में होगा। जिसकी तैयारियां संघ की वर्तमान इकाई के पदाधिकारी करा रहे हैं। यहां पर 400 अधिकारी वोटिंग के जरिए संघ के अलग-अलग पदों के लिए पदाधिकारी का चुनाव करेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने एमपी और छत्तीसगढ़ के आयकर अफसरों से संपर्क कर अपने लिए वोट हासिल करने का आग्रह करना शुरू कर दिया है।
सेवा संकल्प पैनल से ये दावेदार
अध्यक्ष-एस खालिद इकबाल
महासचिव -कैलाश चंद्र मीना
उपाध्यक्ष -विनय कुमार राय
उपाध्यक्ष- विनोद कुमार मरार
अतिरिक्त सचिव-शशांक पोरवाल
वित्त सचिव-प्रतीक शिंदे
संयुक्त सचिव-अनिल कुमार तिवारी
सहायक सचिव-देवराज पिस्दा
सहायक सचिव-कुमार सौरभ
सहायक सचिव एओ-राम सिंह परमार
सहायक सचिव पीएस-सुरेंद्र कुमार बानिया
क्षेत्रीय कार्यकारिणी भोपाल
अध्यक्ष गोविन्द खंडेलवाल
सचिव-नीरज कुमार अग्रवाल
क्षेत्रीय कार्यकारिणी इंदौर
अध्यक्ष- नवीन कुमार श्रीवास्तव
सचिव- पूजा जैन
क्षेत्रीय कार्यकारिणी रायपुर
अध्यक्ष- राजू कुमार मौर्य
सचिव- जितेन कुमार साहू
प्रभार कार्यकारिणी जबलपुर
अध्यक्ष-दीपा सिक्का
सचिव -स्टेनी जेवियर
प्रभार कार्यकारिणी बिलासपुर
अध्यक्ष -रजनीकांत कुम्हार
सचिव -रामचंद्र प्रसाद
प्रभार कार्यकारिणी ग्वालियर
सचिव-दिवाकर तिवारी
आपका अपना पैनल से ये दावेदार
- अध्यक्ष- संजय कुमार रामटेके
- महासचिव -डॉ. दीपक कुमार
- उपाध्यक्ष -उषा शैलेष
- उपाध्यक्ष- विजय गुप्ता
- अतिरिक्त सचिव-अमरीश कुमार
- वित्त सचिव-कालिका प्रसाद
- संयुक्त सचिव-रूप नारायण पटेल
- सहायक सचिव-संत कुमार रामटेके
- सहायक सचिव-मधुसूदन नारायणन
- सहायक सचिव- प्रज्ञेश श्रीवास्तव
- सहायक सचिव एओ-सालिम सफदर
- सहायक सचिव पीएस-ऋषभ सोनकर
क्षेत्रीय कार्यकारिणी भोपाल
- अध्यक्ष-विक्रम रावत
- सचिव-राघवेंद्र पटेल