भोपाल के वीआईपी रोड स्थित मंदिर के पास से पुलिस ने एक युवक के शव को कब्जे में लिया है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले में तलैया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गोताखोर आसिफ शेख ने बताया कि शुक्रवार की शाम को आईटीएच के करीब मंदिर के पिछले हिस्से में तालाब के पानी में शव पड़ा दिखा था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस की मौजूदगी में बॉडी को बाहर निकाला गया।

मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि तैरते समय डूबने से उसकी मौत हुई ह। पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।