Monday, September 15, 2025
26.8 C
Bhopal

भोपाल में कुत्तों का आतंक 7 लोगों को काटा

राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार 21 अगस्त की शाम गिन्नौरी और उसके आसपास के वार्ड-23 क्षेत्र में लोगों ने ऐसा खौफनाक मंजर देखा कि हर कोई दहशत में है। महज 100 मीटर के दायरे में करीब आधे घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर 7 लोगों को कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया।

इन घायलों में 14 साल की एक बच्ची से लेकर मध्यम आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। सभी घायलों को हमीदिया और चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचना पड़ा। अचानक हुए इन हमलों ने मोहल्ले के लोगों को सहमा दिया है और शाम ढलते ही अब लोग घर से निकलने में डरने लगे हैं। लगातार बढ़ रही घटनाओं से सवाल खड़े हो रहे हैं। यह घटनाएं लगभग रात 8 बजे से 8:30 बजे के बीच हुईं।

अंधेरे में निकले तो हुआ हमला गिन्नौरी स्कूल के पास रहने वाले 46 वर्षीय अयाज सिद्दीकी रात करीब 8:25 बजे घर से बाहर निकले ही थे कि अचानक अंधेरे में एक कुत्ता सामने आ गया और पैर में काट लिया। अयाज ने तुरंत डॉक्टर को दिखाया।

इसी तरह 46 वर्षीय सोहेल नसीम, जो कमला पार्क के पास रहते हैं, भी रात 8 बजे अंधेरे में बाहर निकले तो कुत्ते ने झपट्टा मार दिया। उन्हें पैर में चोट आई और उन्होंने हमीदिया अस्पताल में इलाज कराया।

14 साल की बच्ची समेत तीन और लोग भी घायल रेतघाट इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय सारा खान अपने भाई मोज्जम खान के साथ ट्यूशन जा रही थी। अचानक एक कुत्ते ने उस पर झपट्टा मार दिया और उसके हाथ-पैर पर काट लिया। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे दो युवक मदद के लिए आए, लेकिन कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया। सारा का भाई कहता है, “अब हम घर से सामने दुकान तक जाने से डरते हैं।

गिन्नौरी मजार और शादी हाल के पास भी हमले

गिन्नौरी निवासी तनजीम को रात करीब 8:30 बजे मजार के पास एक कुत्ते ने पैर में काट लिया। तनजीम का कहना है कि वे कई बार निगम से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुत्ते पकड़ने वाली गाड़ी सुबह आती है जब कुत्ते नजर ही नहीं आते। इसी तरह बरखड़ी जहांगीराबाद स्थित गिन्नौरी कप्तान शादी हाल के पास 33 वर्षीय सलमान खान भी हमले का शिकार हुए। वह डेंटिंग पेंटिंग की दुकान पर थे, तभी एक कुत्ते ने पैर में काट लिया।

गिन्नौरी कप्तान शादी हाल के पास सलमान खान पर हमला बरखेड़ी जहांगीराबाद निवासी 33 वर्षीय सलमान खान गिन्नौरी कप्तान शादी हाल के पास अपनी डेंटिंग-पेंटिंग की दुकान पर थे। तभी एक आवारा कुत्ता उनके पास आया और पैर में काट लिया। सलमान ने पहले चिरायु और फिर हमीदिया अस्पताल में इलाज कराया। उन्होंने बताया कि मुझे समझ ही नहीं आया कि एक दम कुत्ता कहां से आ गया।

कमला पार्क के पास सोहेल नसीम को काटा

कमला पार्क के पास रहने वाले 46 वर्षीय सोहेल नसीम भी इस हमले का शिकार हुए। वे रात करीब 8 बजे घर से बाहर निकले ही थे कि अचानक एक कुत्ता आया और उनके पैर में काट लिया। सोहेल को तुरंत हमीदिया अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि इलाके में इतने कुत्ते हैं मगर निगम इन्हें कंट्रोल नहीं कर पा रही है, छोटे छोटे बच्चे बाहर खेलते हैं।

नगर निगम ऑफिस के पास रेहान घायल 24 वर्षीय रेहान गिन्नौरी स्थित नगर निगम ऑफिस, रानी कमलापति ब्रिज के पास खड़े थे। तभी एक काला कुत्ता अचानक आया और उनके पैर में काट लिया। रेहान ने बताया कि वे गाड़ी का काम करवा रहे थे और अंधेरे का फायदा उठाकर कुत्ते ने हमला किया। उन्हें भी हमीदिया अस्पताल में दिखाना पड़ा।

अमेजन पार्सल देने आए युवक को काटा चौकी इमाम बड़ा पर रहने वाले मोहम्मद अलमास ने बताया कि वह गिन्नौरी स्थित चंदावली की दुकान के पास रात 8 बजे पार्सल डिलीवरी देने आए थे, वह अमेजन में काम करते हैं, इस दौरान गाड़ी रोकने पर एक कुत्ते ने काट लिया। जिसके बाद मैंने तुरंत हमीदिया अस्पताल में जाकर दिखाया और इंजेक्शन लगवाया।

नगर निगम के पास संसाधनों की भारी कमी गिन्नौरी नगर निगम ऑफिस रानी कमलापति ब्रिज के पास भी 24 वर्षीय रेहान पर हमला हुआ। वह गाड़ी का काम करवा रहे थे तभी एक काला कुत्ता झपट पड़ा और काट लिया। वार्ड-23 के पार्षद समर हुजूर ने बताया कि “नगर निगम लगातार कुत्तों को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन उनके पास सही उपकरण नहीं हैं। जाल तक फटे हुए हैं। ऐसे में कुत्ते पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

लोगों में दहशत, निगम पर उठे सवाल एक ही दिन और इतने कम दायरे में हुई इन घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। इलाके के लोगों का है कि शाम ढलते ही गली-मोहल्लों में कुत्तों का झुंड घूमता है। लोग घर से निकलने से डरते हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कब तक नगर निगम महज औपचारिक कार्रवाई करता रहेगा और कब लोगों को इस डर से राहत मिलेगी।

Hot this week

भोपाल स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी, युवक को पीटा

राजधानी भोपाल के एक नंबर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग...

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

Topics

भोपाल स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी, युवक को पीटा

राजधानी भोपाल के एक नंबर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग...

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img