Monday, September 15, 2025
25.5 C
Bhopal

महिला के ICICI बैंक खाते से साइबर ठग ने फोन पे के जरिये 82,500 रुपये निकाल लिए

भोपाल की एक महिला के आइसीआइसीआइ बैंक खाते से साइबर ठग ने फोन पे के जरिये दो बार में कुल 82,500 रुपये निकाल लिए। महिला को इसका पता तब चला जब उन्होंने बैलेंस चेक किया। उन्होंने तीन दिन के भीतर बैंक और साइबर क्राइम दोनों जगह शिकायत दर्ज की। इसके बावजूद राशि वापस नहीं हुई तो उन्होंने उपभोक्ता आयोग का दरवाजा खटखटाया। यहां बैंक ने रकम कटने के लिए उपभोक्ता को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन आयोग के सामने यह साबित नहीं कर सका।

बैंक ने यह दलील भी दी कि आरबीआइ के अनुसार तीन दिन के भीतर शिकायत पर राशि लौटाने का नियम है और इस केस में शिकायत समय पर नहीं हुई। लेकिन आयोग ने पाया कि उपभोक्ता ने तीन दिन के भीतर बैंक और पुलिस दोनों को सूचना दी थी। साथ ही उन्हें किसी अन्य खाते में ट्रांसफर संबंधी कोई संदेश या ओटीपी भी नहीं मिला था।

आयोग ने ग्राहक की धनराशि की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक को मानते हुए रकम लौटाने का आदेश दिया। इसके अलावा 15 हजार रुपये मानसिक क्षतिपूर्ति और वाद व्यय के तौर पर देने का भी निर्देश दिया।

यह था मामला

नारियलखेड़ा निवासी रक्षा ताम्रकार ने आइसीआइसीआइ बैंक लिमिटेड और फोन पे प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। उनका आरोप था कि उनके मोबाइल नंबर से जुड़े फोन पे एप के जरिये किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से 75 हजार रुपये और 10 दिन बाद 7,500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। महिला ने साइबर क्राइम और बैंक दोनों जगह शिकायत की, लेकिन राशि वापस नहीं हुई।

बैंक का तर्क खारिज

बैंक का कहना था कि यदि तीन दिन में शिकायत की जाती है तो रकम वापस दी जा सकती है। लेकिन आयोग ने माना कि महिला ने समय पर सूचना दी थी और बावजूद इसके बैंक ने सेवा में कमी की। इस आधार पर आयोग ने 75 हजार रुपये की रकम के साथ 15 हजार रुपये मानसिक क्षतिपूर्ति लौटाने का आदेश दिया।

Hot this week

भोपाल स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी, युवक को पीटा

राजधानी भोपाल के एक नंबर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग...

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

Topics

भोपाल स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी, युवक को पीटा

राजधानी भोपाल के एक नंबर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग...

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img