आपका एम.पी

Corona in Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश के 10 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात, कुछ तो दो बार लड़े पर हिम्मत नहीं हारी

 प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 10 लाख लोग जूझ चुके हैं। इन्होंने कोरोना को मात भी दी है। इनमें से हजारों लोग तो दो बार संक्रमित हो चुके हैं। तब भी इन्होंने साहस के दम पर दोनों बार कोरोना को हराया और अब स्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं। इन्हें कोरोना टीके की 11.24 करोड़ डोज ने संक्रमण से लड़ने में मदद की है। भोपाल समेत प्रदेश के कुछ जिलों ने लक्ष्य से 10 से 15 फीसद अधिक टीकाकरण किया है। देश और प्रदेश में ऐसे चुनिंदा जिले ही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ गई है। सोमवार को भोपाल में सुबह से शाम तक की गई जांच में 287 संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश में रविवार को लिए गए 70 हजार सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 1760 संक्रमित मिले हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से जूझ रहे चार संक्रमितों की मौत भी हुई है। अब संक्रमण दर 2.4 फीसद पर आ गई है।

मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण, सैंपल व मरीजों की स्थिति

2,69,65,219 सैंपल लिए गए अब तक कोरोना की जांच के लिए

10,27,651 कोरोना संक्रमित मिले

10,00,025 लोगों ने कोरोना को हराया

16,929 लोग अब भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं

10,697 लोग कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके हैं

70,409 सैंपल 13 फरवरी को कोरोना जांच करने के लिए थे

1,760 संक्रमित 14 फरवरी को जांच में मिले

04 लोगों की मौत हुई

2.4 फीसद पर आई वर्तमान संक्रमण दर

(नोट : कोरोना संक्रमण और टीकाकरण के ये आंकड़े कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक के हैं।)

मध्‍य प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति

11,24,43,332 कुल टीके लगाए गए

5,78,18,859 पहली डोज लगी

5,37,89,444 दूसरी डोज लगी

8,35,029 सतर्कता डोज लगाई गई

2,37,789 डोज 14 फरवरी 2022 को एक दिन में लगाए गए

(नोट : टीकाकरण के ये आंकड़े शुरुआत से लेकर अब तक के हैं।)

भोपाल लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण करने वाले जिलों में शामिल

19.50 लाख नागरिकों को दोनों डोज लगाने का लक्ष्य था

39.01 लाख कुल डोज लगाने के लक्ष्य थे

44,13,339 कुल डोज लगाई गईं

22,86,292 को पहली डोज लगाई

20,59,051 को दूसरी डोज लगाई

67,996 लोगों को सतर्कता डोज लगाई

23,79,279 पुरुषों ने कोरोना टीका लगवाया

19,64,961 महिलाओं ने टीके लगवाए

2,15,991 डोज 15 से 17 वर्ष के किशोरों को लगी

28,35,399 डोज 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को लगी

8,83,052 डोज 45 से 59 उम्र के नागरिकों को लगी

4,78,897 डोज 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को लगी

15.6 फीसद टीकाकरण लक्ष्य से अधिक हुआ

(नोट : कोरोना संक्रमण के आंकड़े मप्र हेल्थ बुलेटिन और टीकाकरण की जानकारी कोविन पोर्टल से ली गई है। यह टीकाकरण की शुरुआत से लेकर अब तक के हैं।)

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770