आप देखिए मध्य प्रदेश का चुनाव चोरी किया। हरियाणा, महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया। हम कुछ बोलते नहीं थे क्योंकि सबूत नहीं था। मगर महाराष्ट्र में सबूत मिल गया। इन्होंने कुछ ज्यादा कर दिया। राहुल गांधी ने यह बात बिहार के मुजफ्फरपुर में वोटर अधिकार यात्रा में कही।
राहुल गांधी के बयान का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा-
हमारे नेता राहुल गांधी ने आज मुजफ्फर, बिहार की सभा में एक बार फिर स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 चोरी किया गया था।
कमलनाथ ने आगे लिखा- मैं मध्य प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है। वह हमें जिताना चाहती है और उसने ऐसा किया भी। अब हम सबको हर स्तर पर वोट चोरी रोकने के लिए कमर कसने की जरूरत है, ताकि वही सरकार बने जिसे जनता ने वोट दिया हो।
राहुल बोले- गुजरात मॉडल चोरी करने का मॉडल
राहुल गांधी ने कहा, ‘इन लोगों ने महाराष्ट्र और गुजरात का चुनाव चोरी किया। 2014 से पहले ये गुजरात में शुरू हुआ। गुजरात मॉडल आर्थिक मॉडल नहीं है।’ ‘गुजरात मॉडल वोट चोरी करने का मॉडल है। जिसे ये लोग 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लाए। हम कुछ कहते नहीं थे, क्योंकि हमारे पास कोई सबूत नहीं थे, लेकिन महाराष्ट्र में हमें सबूत मिल गया।
राहुल बोले- अब पता चला बीजेपी क्यों कहती है 40-50 साल राज करेंगे
राहुल गांधी ने कहा, “कुछ समय पहले अमित शाह ने कहा कि भाजपा 40-50 साल राज करेगी। राजनीति में कल क्या होगा किसी को नहीं पता, लेकिन अमित शाह को 40 साल की राजनीति मालूम है। कैसे? वोट चोरी करके।”