भोपाल में करीब 4 हजार जगहों पर प्रथम पूज्य श्रीगणेश विराजेंगे। इनमें से करीब ढाई सौ बड़ी झांकियां होंगी। वहीं, घरों में भी गणेशजी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। बुधवार को भक्त प्रथम पूज्य को ढोल-ढमाकों के साथ लेकर घर जाएंगे। बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं, नगर निगम हर झांकी से रोजाना निर्माल्य यानी, पूजन सामग्री इकट्ठा करेगा। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। |
भोपाल के बैरसिया इलाके में मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोकम सिंह, निवासी शमशाबाद के रूप में हुई है। शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। |
मध्यप्रदेश के सिवनी-बालाघाट मार्ग में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 26-27 अगस्त की रात पेट्रोल-डीजल टैंकर तथा कौड़िया-घीसी गांव में संचालित संतोष ढाबा में हुई भीषण आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। जबकि मृतक का बड़ा भाई बुरी तरह झुलस गया। |
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बीजेपी के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह मामला खाद की किल्लत से जुड़ा है, जिसका बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाहा विरोध कर रहे थे। खरगोन जिले में पालतू कुत्तों के गुम होने पर नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी। |
मध्य प्रदेश के कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले पूर्व आर्म्स डीलर के घर मंगलवार की रात को तीन नकाबपोश बदमाश वाहन से पहुंचे और गेट के पास ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा दी व भाग निकले। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। |
इंदौर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के प्राचीन गणेश मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इन मंदिरों में से कुछ प्रमुख मंदिर हैं जो बरसों से भक्तों के लिए आराधना और साधना के केंद्र बने हुए हैं। |
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड-एमएड में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू की है। विद्यार्थी 27 से 29 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं। विभाग ने कॉलेज लेवल काउंसलिंग के इस चरण में विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया है। |