उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मां ने पुत्रवधू के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अभी आरोपी दुल्हन और उसके परिजन फरार है, पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव निवासी महिला फलक नाज ने बताया कि उनके इकलौते बेटे आरिश (32) का निकाह 25 अप्रैल 2025 को बिजनौर के स्यौहरा निवासी रहीमा के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही बहू उसके बेटे को जबरन शादी करने की बात कहते हुए उत्पीड़न करती थी।
इस शादी से बहू खुश नहीं थी, आए दिन लड़ती रहती थी। कई बार दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ, लेकिन सामाजिक लोगों के कहने से मामला शांत हो जाता। पीड़िता ने बताया कि आठ अगस्त की रात को उसके बेटे और बहू के बीच झगड़ा हुआ।
रात 12 बजे के आस पास कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिवार के लोग बेटे और बहू के कमरे में पहुंचे तो देखा आरिश लहूलुहान हालत में पड़ा था। ड्रेसिंग टेबल पर पिस्टल पड़ी हुई थी। इसके बाद पड़ोसी आरिश को मेरठ लेकर गए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहू पर बेटे की हत्या का आरोप
मामले की जानकारी पुलिस को दी। सास ने बहू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। महिला फलक नाज का आरोप है कि बेटे को बहू ने ही मारा है। आरोप है कि मैंने तीन बार बहादुरगढ़ थाने में तहरीर दी, लेकिन हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
बहू को पूछताछ के बाद छोड़ा
एसपी साहब से शिकायत के बाद 18 अगस्त को मुकदमा लिखा गया, इंस्पेक्टर ने बहू से पूछताछ की और उसे छोड़ दिया, उसके बाद से बहू और उसके परिजन फरार हैं। पुलिस बहू को गिरफ्तार नहीं कर रही है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने पुत्रवधू पर बेटे को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।