Sunday, September 14, 2025
30.8 C
Bhopal

युवक की मौत के बाद मां ने बहु पे हत्या का आरोप लगाया दुल्हन फरार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मां ने पुत्रवधू के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अभी आरोपी दुल्हन और उसके परिजन फरार है, पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

मोहम्मदपुर रूस्तमपुर गांव निवासी महिला फलक नाज ने बताया कि उनके इकलौते बेटे आरिश (32) का निकाह 25 अप्रैल 2025 को बिजनौर के स्यौहरा निवासी रहीमा के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही बहू उसके बेटे को जबरन शादी करने की बात कहते हुए उत्पीड़न करती थी। 

इस शादी से बहू खुश नहीं थी, आए दिन लड़ती रहती थी। कई बार दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ, लेकिन सामाजिक लोगों के कहने से मामला शांत हो जाता। पीड़िता ने बताया कि आठ अगस्त की रात को उसके बेटे और बहू के बीच झगड़ा हुआ। 

रात 12 बजे के आस पास कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिवार के लोग बेटे और बहू के कमरे में पहुंचे तो देखा आरिश लहूलुहान हालत में पड़ा था। ड्रेसिंग टेबल पर पिस्टल पड़ी हुई थी। इसके बाद पड़ोसी आरिश को मेरठ लेकर गए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बहू पर बेटे की हत्या का आरोप
मामले की जानकारी पुलिस को दी। सास ने बहू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। महिला फलक नाज का आरोप है कि बेटे को बहू ने ही मारा है। आरोप है कि मैंने तीन बार बहादुरगढ़ थाने में तहरीर दी, लेकिन हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। 

बहू को पूछताछ के बाद छोड़ा
एसपी साहब से शिकायत के बाद 18 अगस्त को मुकदमा लिखा गया, इंस्पेक्टर ने बहू से पूछताछ की और उसे छोड़ दिया, उसके बाद से बहू और उसके परिजन फरार हैं। पुलिस बहू को गिरफ्तार नहीं कर रही है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने पुत्रवधू पर बेटे को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Hot this week

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

Topics

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

25 वर्षीय युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में राजस्थान की 25...

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img