भोपाल के होशंगाबाद रोड पर मंगलवार रात साढ़े 8 बजे दौड़ती एक कार में अचानक आग लग गई। दो महिला समेत 3 लोगों ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
आईएसबीटी स्थित फायर स्टेशन से दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से खाक हो गई थी। आग लगने के बाद मौके पर भीड़ लग गई। इस वजह से दोनों ओर जाम की स्थिति भी बन गई। हालांकि, पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और जाम खुलवाया।
मिसरोद की तरफ से आ रही थी कार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार मिसरोद से भोपाल की ओर आ रही थी। जैसे ही यह दानिश नगर चौराहे के पास पहुंची, उसमें से धुआं और आग की लपटें उठने लगी। राहगीरों ने कार में बैठे लोगों को बताया। इसके बाद वे तुरंत कार से उतरे और अपनी जान बचाई। जब यह घटना हुई, तब कार में दो महिला भी बैठी थीं। वहीं, एक युवक कार को ड्राइव कर रहा था। आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। घटना के बाद कार सवार लोग सहमे हुए नजर आए।
तीन तस्वीरें देखिए



पूरी तरह से जली कार आईएसबीटी फायर स्टेशन से पहुंची दमकल ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया। इसके बाद पुलिस की मदद से कार को सड़क के एक ओर किया गया। ताकि, ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने।
पेट्रोल कार होने से तेजी से धधकी आग
आईएसबीटी फायर स्टेशन से मौके पर पहुंचे फायर फाइटर आफरोज खान ने बताया कि कार में लगी आग तो लोगों ने भी बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पेट्रोल कार होने से आग तेजी से धधक उठी। इस वजह से वह कंट्रोल नहीं हुई। साथी दमकलकर्मी महेंद्र सिंह और महेश धुलिया के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह से काबू में लिया।