Sunday, September 14, 2025
30.8 C
Bhopal

भोपाल में एक जालसाज ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए दो महिलाओं से रेप किया

भोपाल में एक जालसाज ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल अपलोड कर दी। इस प्रोफाइल में उसने स्वयं को फैक्ट्री का संचालक बताया। पति से अलग रह रही दो अलग-अलग महिलाओं ने बीते पांच महीने में उससे संपर्क किया। आरोपी ने दोनों महिलाओं से मेल-मुलाकात की।

दोनों को शादी का भरोसा दिलाकर रेप करता रहा। आरोपी ने दोनों महिलाओं को अपने घर लाकर भी रेप किया। यहां गुपचुप तरीके से दोनों महिलाओं की वीडियो शूट कर लीं। वीडियो बनाने का काम पहले से घर में मौजूद आरोपी की पत्नी ने किया।

आरोपी ने दोनों महिलाओं से बिजनेस में निवेश के नाम पर करीब 85 लाख रुपए की ठगी कर ली। जब पीड़िताओं ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिससे डिप्रेशन में आने के बाद एक पीड़िता ने सुसाइड करने की कोशिश की।

हालांकि परिचितों की काउंसलिंग के बाद वे थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी की करतूतों की भनक लगते ही दूसरी महिला ने भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की पत्नी को सहआरोपी बनाया है। एक पीड़िता प्राइवेट बैंक में क्लर्क जबकि दूसरी ब्यूटीशियन है।

आरोपी खुद को स्टील फैक्ट्री का संचालक बताता था

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि अवधपुरी इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उसका अपने पति से तलाक हो गया। दूसरी शादी के लिए उसने अपना प्रोफाइल मेट्रिमोनियल साइट शादी डॉट काम पर डाला था। इसी साइट पर अविनाश प्रजापति का प्रोफाइल भी था। प्रोफाइल में उसने खुद को तलाकशुदा बताया साथ ही यह भी बताया कि उसका स्टील का कारोबार है और छत्तसीगढ़ में धनलक्ष्मी नाम की स्वयं की फैक्ट्री का संचालन करता है।

मां बताकर पत्नी से मुलाकात कराई

साइट के जरिए दोनों सपंर्क में आए तो उनके बीच शादी की बात चली। नजदीकी बढ़ने पर महिला अविनाश के बागसेवनिया इलाके के प्रतीक नगर स्थित घर पहुंची। अविनाश भी उसके घर आने-जाने लगा। अप्रैल के महीने में उसने जल्द ही शादी करने की बात का झांसा देते हुए महिला को अपने घर बुलाया। यहां उसकी पत्नी पहले से मौजूद थी, जिसे आरोपी ने अपनी मां बताया। इसके बाद पर्सनल बात करने के बहाने अपने बेडरूम में ले गया। यहां उसने पीड़िता के साथ रेप किया। जबकि पत्नी ने गुपचुप तरीके से महिला और पति के निजी पलों का वीडियो बनाया।

बिजनेस में निवेश के नाम पर ऐसे की ठगी

आरोपी ने पीड़िता से कहा कि हमारी शादी तो होने ही वाली है तुम कारोबार को बढ़ाने के लिए निवेश कर दो। बाद में हमारे काम ही आएगा। महिला उसकी बातों में आ गई। उसने जमापूंजी सहित लोन लेकर 40 लाख रुपए व 5 लाख के जेवर अविनाश को दे दे दिए। पैसे और जेवर लेने के बाद उसका बर्ताव बदल गया। महिला ने जब शादी करने को बोला तो उसने मना किया। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी।

ठीक इसी तरह से उसने अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली महिला के साथ भी रेप और ठगी की वारदात को अंजाम दिया तथा उससे भी करीब 40 लाख रुपए ऐंठ लिए।

पत्नी के साथ ही रहता है आरोपी

बागसेवनिया थाने में की गई शिकायत में महिलाओं ने बताया कि अविनाश ने तलाकशुदा होने की झूठी बात अपने प्रोफाइल में लिखी थी। शादी की बात से इनकार के बाद जब आरोपी से पैसा लौटाने को कहा तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पैसे ऐंठने की इस साजिश में उसकी पत्नी चंद्रिका भी शामिल है। दोनों ने बंटी-बबली की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया है।

अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ

पुलिस आरोपी दंपती से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ करेगी। पुलिस का अनुमान है कि इसी प्रकार ने आरोपी ने अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया होगा। ठगी की रकम से आरोपी दंपति अय्याशी में उड़ा रहे थे।

Hot this week

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

Topics

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

25 वर्षीय युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में राजस्थान की 25...

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img