उज्जैन पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ब्रांच से 5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 8 लाख नकद चोरी करने के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। जांच में पता लगा कि वारदात को बैंक के ही आउटसोर्स कर्मचारी ने 4 साथियों संग मिलकर अंजाम दिया था। उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर धर्म परिवर्तन किया था। अपना नाम जय से जीशान कर लिया था।
उज्जैन के महानंदा नगर की SBI ब्रांच में सोमवार रात को चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में 2 बदमाश बैंक से बाहर निकलते नजर आए थे। पुलिस ने केस सुलझाते हुए मंगलवार रात को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया।
इससे पहले मामले में बैंक के सेवा प्रबंधक और कैश अधिकारी की लापरवाही सामने आने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया था।

4 थानों की पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटे थे मंगलवार सुबह जब सफाई कर्मचारी बैंक पहुंचा तो लॉकर के ताले खुले मिले। उसने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। जांच में पता चला कि लॉकर से 4.7 किलो सोने के आभूषण और 8 लाख रुपए चोरी हुए हैं। इसके बाद माधव नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी उमेश जोगा और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे। चोरों को तलाशने के लिए विशेष टीम बनाई गई। चार थानों की पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम को भी तफ्तीश में लगाया गया।

बैंक की बाउंड्रीवॉल कूदकर भागे थे आरोपी एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया- बैंक के मेन गेट से लेकर अंदर लॉकर तक के ताले खुले थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। दोनों के हाथ में बैग थे। बैंक से बाहर आने के बाद दोनों बाउंड्री वॉल से छलांग लगाकर भाग गए थे।
जांच के दौरान पता लगा कि घटना का मास्टरमाइंड जय भवसार है, जो बैंक में 6 महीने पहले आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में भर्ती हुआ था। 16 अगस्त को बैंक में आग लगने की घटना के बाद जब सामान शिफ्ट किया जा रहा था, तभी जय ने चोरी की योजना बनाई थी।
