भोपाल के कोहेफिजा में रविवार शाम को 14 साल की एक स्कूल छात्रा ने अपने कमरे में फांसी ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बच्ची अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। माता-पिता का तलाक हो चुका है।
पुलिस के मुताबिक कोहेफिजा की ओम नगर कॉलोनी लालघाटी निवासी जितेंद्र खुशलानी कारोबारी हैं। उनका पत्नी से तलाक हो चुका है। इकलौती बेटी रेचल खुशलानी (14) घर के पास ही एक निजी स्कूल की छात्रा थी।
छात्रा अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। घर में उसका कमरा भी अलग था। रविवार सुबह पिता अपने काम से निकल गए थे। घर में दादा-दादी और छात्रा थी।
शाम को देखा फंदे पर लटका हुआ शव शाम को दादा ने कमरे में जाकर देखा तो छात्रा फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
एसआई दीपक ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में छात्रा के दादा ने बताया कि वह बहुत गुस्सैल और चिड़चिड़ी हो गई थी। माता-पिता का तलाक होने के बाद से वह तनावग्रस्त और अकेली रहने लगी थी।