ग्वालियर में एक बहू ने रिटायर्ड ASI ससुर पर चाकू से हमला कर दिया है। बहू रात को सास के द्वारा लाइट जलाने से खफा दी। सास शिकायत करने थाना चली गई और बहू ने घर में सो रहे ससुर पर हमला कर दिया।
घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात मुरार स्थित बैंक कॉलोनी की है। घायल रिटायर्ड एएसआई को परिजन ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना घायल पक्ष ने बुधवार शाम को पुलिस को दी। जिसके बाद बुधवार रात को घायल की बहू के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शहर के उपनगर मुरार बैंक कॉलोनी निवासी फूलसिंह कुशवाह पुलिस विभाग से रिटायर्ड ASI हैं। वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी, बेटा-बहू और एक नाती है। घर की बहू मंजू कुशवाह पर आरोप है कि उसने अपने ससुर फूल सिंह पर चाकू से हमला किया है। जिसकी शिकायत फूल सिंह कुशवाह की पत्नी भूरी कुशवाह ने थाने में दर्ज कराई है। रात करीब 11.30 बजे सास भूरी बाई ने बाहर से आकर लाइट चालू कर दी थी। इस बात पर बहू ने सास को गालियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके नाती राहुल ने बीच-बचाव कराया। उसके बाद सास भूरी कुशवाह अपने नाती के साथ बहू की शिकायत करने थाने चली गईं। जबकि ससुर घर पर ही रह गया था। जब सास घर पहुंची तो बहू ने घर का ताला लगा लिया कई बार आवाज लगाने के बाद भी गेट नहीं खोला। ऐसे में सास पड़ोस में अपने रिश्तेदार के घर पर रुक गई। जब सुबह अपने घर पहुंची तो देखा तो पति फूलसिंह के सिर सहित पूरे शरीर पर कई गंभीर चोट थी। फूल सिंह ने बताया कि देर रात सोते समय बहू मंजू ने चाकू से उनके सिर सहित कई जगह वार किए है। सीएसपी रोबिन जैन ने बताया – एक बहू ने सास से झगड़ा का बदला लेने के लिए सो रहे ससुर पर चाकू से हमला किया है। मामले की पड़ताल की जा रही है और सास की शिकायत पर बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। |