बजरिया इलाके में दिनदहाड़े फूल व्यापारी के घर से दस लाख रुपए की नकदी और जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदात बुधवार दोपहर की है। लेकिन एफआईआर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दर्ज की गई है। गुरुवार की सुबह एफएसएल की टीम से पुलिस ने स्पॉट का निरीक्षण कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि करारिया फार्म में रहने वाले नंद किशोर माली फूल के व्यापारी हैं। बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे उनका परिवार मार्केट गया था। इसी बीच बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नकदी चार लाख रुपए और सोने के जेवरात समेत करीब दस लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया।
घर पहुंचे तब वारदात का खुलासा हुआ
फरियादी जब अपने घर पहुंचे तब उन्होंने मेन गेट सहित अंदर से दो कमरों के ताले टूटे मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जिससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।