बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ई-6 और ई-7 अरेरा कॉलोनी, सहारा स्टेट कॉलोनी, भोजपाल कॉलोनी, गुंज नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आर्यव्रत हाउसिंग (ब्रिटिश पार्क), ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डेन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी, छान, आकृति ईको सिटी, अमलतास एवेन्यू, कटारा हिल्स, बीडीए क्वार्टर, नंद विहार, अरविंद विहार, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, सिल्वर स्टेट, स्प्रिंग वैली, प्राइड सिटी कॉलोनी, गोल्डन सिटी पॉम एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिसनखेड़ी, आकाश गार्डन, मंडी बैरागढ़, सोना गिरी, सतनामी नगर, जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रानगर, आशा निकेतन एवं आसपास।