भिंड पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने घरों में सेंधमारी करने वाले दो अंतरराज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश किया है। अलग-अलग कार्रवाई में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो बदमाश अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 66 लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त किया है।
जब्त सामान में सोने-चांदी के गहने, नकदी, एक लग्जरी कार और चोरी गया ट्रैक्टर शामिल हैं। ये खुलासा भिंड एसपी ने प्रेसवार्ता में किया।
पहली गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार सुरपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध आकौन पुलिया के पास चोरी की फिराक में बैठे हैं। घेराबंदी कर तीनों को दबोचा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम ऊधो उर्फ उदयसिंह गुर्जर (मुरैना), विनोद गुर्जर (आगरा) और गूंगा उर्फ राहुल गुर्जर (मुरैना) बताए।
इनके दो साथी संजू गुर्जर और सीताराम गुर्जर (धौलपुर) फरार हैं।पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 56 लाख रुपए का सामान बरामद किया। इसमें सोने के हार, जंजीरें, अंगूठियां, चूड़ियां, चांदी की करधोनी, पायल, सिक्के, 1 लाख 3 हजार नकद, चोरी का ट्रैक्टर और एक कार शामिल है।

दूसरी गैंग से दो आरोपी गिरफ्तार रौन थाना क्षेत्र के मछंड इलाके में मई 2025 में हुई चोरी का खुलासा भी पुलिस ने कर दिया। इसमें शामिल जितेंद्र नगाईच (भिंड) और मोहम्मद आशिक (जालौन) को पकड़ा गया। इनके पास से 10 लाख रुपए के गहने और चांदी बरामद हुई। इसमें सोने के कंगन, अंगूठियां, झुमकी और 3 किलो 400 ग्राम चांदी शामिल है।
चोरी से पहले करते थे रेकी गिरफ्तार आरोपितों ने कबूल किया कि वे गैंग बनाकर वारदात करते थे। चोरी से पहले सुनसान इलाकों के घरों की रेकी करते। रात में छत या दीवार तोड़कर घर में घुसते और दरवाजे के ताले लोहे की रॉड से तोड़ देते। एक सदस्य बाहर निगरानी करता, जबकि ड्राइवर कार को दूर खड़ा कर भागने की तैयारी में रहता।
भिंड एसपी असित यादव ने बताया है कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों तार मुरैना, ग्वालियर, आगरा और धौलपुर तक जुड़े हैं। फरार आरोपितों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि ये खुलासा करने वाले पुलिस टीम के जवानों को सम्मानित किया जाएगा।