इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का युवक को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में हेड कांस्टेबल युवक को बुरी तरह से जमीन पर पटककर पीट रहा है। बताया जाता है कि हादसे वाली रात वह मोबाइल से वीडियो बना रहा था। इस दौरान अफसरों ने भीड़ को हटाने की बात कही थी, लेकिन युवक नहीं मान रहा था।एयरपोर्ट रोड पर हुए हादसे के दौरान बड़ा गणपति घटनास्थल पर रात में काफी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान वहां पहुंचा एक युवक भीड़ का वीडियो बना रहा था। एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह और अन्य अफसरों ने भीड़ को हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को कहा। इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी किया गया। तब एक युवक ने हेड कांस्टेबल की बात नहीं सुनी तो वह गुस्सा हो गया। उसने बुरी तरह से युवक की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को छुड़ाया और वहां से भगा दिया। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो पाई है। पिटने वाले युवक की भी पहचान नहीं हो सकी है न ही कोई शिकायत दर्ज हुई है।।

स्थानीय लोगों से भी हुई अफसरों की बहस यहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों का मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों से कहासुनी भी हो गई। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगो को हटाया। सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो भी वायरल हुए हैं। इसके बाद कई नेताओं के अस्पताल पहुंचने पर लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए।