रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा व्यक्ति पर 22 साल की युवती से शादी का झांसा देकर 9 महीने तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को डरा-धमकाकर नामली के पास हाईवे स्थित एक होटल में भी ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी 2 बच्चों का पिता है और उसने युवती की सगाई भी तुड़वा दी है। युवती की रिपोर्ट पर नामली थाना पुलिस ने आरोपी राशिद (36) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रतलाम शहरी क्षेत्र की 22 साल की युवती ने नामली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि वह 2022 में एक ऑटोमोबाइल कंपनी के शो रूम में काम करती थी। वहीं पर राशीद (36) पिता अब्दुल हकीम (निवासी डीजल शेड, रतलाम) भी काम करता था।
9 महीने तक किया दुष्कर्म, मना करने पर दी धमकी युवती के अनुसार, राशिद उससे कहता था कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। यह कहकर वह उसे बहला फुसलाकर अपनी कार से अलग-अलग जगह ले गया और उसकी इच्छा के खिलाफ करीब 9 महीने तक दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब उसे कई बार मना किया तो वह उसे धमकी देने लगा। उसने धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो उसे जान से खत्म कर देगा।
पिछले माह हाईवे के होटल पर ले गया युवती ने बताया कि पिछले माह 20 अक्टूबर को आरोपी उसे डरा-धमकाकर अपनी कार से नामली के पास हाईवे के एक होटल पर ले गया और होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया।
सगाई तुड़वाने पर धमकी भी दी युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 23 अक्टूबर को जब वह अपनी बहन के साथ डी मार्ट रोड रतलाम से जा रही थी, तभी राशीद आया और धमकाने लगा कि, “तूने तेरे मंगेतर से रिश्ता अभी तक क्यों नहीं तोड़ा है। मैं तुझे और तेरी बहन को जान से खत्म कर दूंगा।” आरोपी ने उसकी सगाई भी तुड़वा दी है।
नौकरी से निकाला जा चुका था आरोपी नामली थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी के शादीशुदा होने और दो बच्चे होने की जानकारी मिली है। आरोपी और युवती पहले एक ही ऑटोमोबाइल शो रूम में काम करते थे। आरोपी की इसी तरह की हरकतों के चलते दोनों को वहां से नौकरी से निकाल दिया गया था। फिर दोनों अलग-अलग ऑटोमोबाइल शो रूम में काम करने लगे।
पुलिस बोली- जल्द करेंगे गिरफ्तारी नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी के अनुसार, आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।




