इंदौर के जिला कोर्ट में एक एलआईसी एजेंट और उसके रिश्तेदार के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर एफआईआर की है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।पुलिस के मुताबिक शनिवार को राजेश चौहान निवासी आराधना नगर एरोड्रम की शिकायत पर पुलिस ने मयूर पुत्र श्यामलाल सोलंकी निवासी विनोबा नगर के खिलाफ मारपीट और झूमाझटकी को लेकर एफआईआर की है। राजेश ने बताया कि वह एलआईसी एजेंट का काम करते हैं। वह जिला कोर्ट में अपनी पत्नी दुर्गा,बेटे और जीजा जय के साथ कोर्ट नंबर 6 में गए थे।
इस दौरान कोर्ट से रूम से बाहर निकले तो वहां पर मयूर सोलंकी अपने साथियों के साथ आया और गलियारे में लेकर गया और कहा कि तुमने हमारी महिला थाने में शिकायत क्यों की। इसके बाद उसने अपशब्द कहते हुए मारपीट की।
वह जीजा के साथ मारपीट करने लगे। राजेश ने कहा कि जब उन्होंने बचाव किया तो उनका भी गला दबा दिया और जमीन पर गिराकर मारपीट की। इस दौरान गले से सोने की चेन मौके पर ही गिर गई। इस दौरान आवाज सुनकर वहां अन्य लोग आ गए। वहां मयूर सोलंकी ने धमकी दी। मामले में थाने जाकर पुलिस को जानकारी दी। जिसमें लिखित शिकायत लेने के बाद मामले में एफआईआर की गई।




