दतिया में 15 नवंबर की रात चिरुला रेलवे स्टेशन के पास गांधारी गांव में ट्रेन से कटकर मृत हुए युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान भोपाल निवासी छोटेलाल केवट (24) के रूप में हुई है। वह दतिया स्थित अपने ससुराल में रहकर मजदूरी करता था। सोमवार सुबह जीआरपी ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक छोटेलाल केवट (24) पिता जुम्मन केवट, भोपाल के आलमपुर पठान का रहने वाला था। वह दतिया जिले के चिरूला डेरा स्थित अपने ससुराल में रहता था और यहां मजदूरी का काम करता था।
3 साल का बेटा, 3 माह से ससुराल में था मृतक की शादी चार साल पहले हुई थी और उसका तीन साल का एक बेटा भी है। वह करीब तीन माह से ससुराल में ही रहकर मजदूरी कर रहा था।
रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हुआ हादसा यह घटना 15 नवंबर की रात की है। छोटेलाल किसी काम से डेरा से चिरूला गांव की ओर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पास में नहीं मिले थे दस्तावेज जीआरपी चौकी प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले थे, जिसके कारण शव को पहचान के लिए पीएम हाउस में रखवाया गया था।
चौकी प्रभारी के अनुसार, बाद में दतिया पुलिस की सहायता से मृतक की शिनाख्त हो सकी। फिलहाल परिजनों ने किसी भी प्रकार का संदेह या आरोप नहीं लगाए हैं। मामले की जांच जारी है।




